Shri Shyam Khatu Wale

सीबीडी बेलापुर में 9 फरवरी 2025 को होगा श्री श्याम वार्षिक महोत्सव, भव्य दरबार और भक्ति संध्या की रहेगी धूम

सीबीडी बेलापुर में आयोजित होगा 18 वां वार्षिक महोत्सव

Khatu Shyam’s grand annual festival on 9 February

नवी मुंबई। मायानगरी मुंबई के सीबीडी बेलापुर में इस वर्ष भी भक्तों को एक दिव्य आध्यात्मिक अनुभव देखने को मिलेगा । श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का 18वां भव्य वार्षिक महोत्सव रविवार, 9 फरवरी 2025 को सुनील गावस्कर मैदान, सेक्टर 2, सीबीडी बेलापुर, नवी मुंबई में दोपहर 3 बजे से आयोजित होगा।

बाबा का सजेगा दिव्य दरबार

Khatu Shyam’s

इस आयोजन में श्याम बाबा का भव्य दरबार, आलौकिक श्रृंगार, पुष्प वर्षा, अखंड ज्योत, इतर-केसर वर्षा, छप्पन भोग एवं महाप्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई है। भक्तों के लिए आध्यात्मिक संगीत संध्या का भी आयोजन होगा, जिसमें सुप्रसिद्ध गायिका ज्योति शर्मा और सौरभ मधुकर एंड टीम अपनी भक्ति संगीतमय प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा, नानीबाई का मायरा की नृत्य नाटिका विशेष आकर्षण का केंद्र होगी।

हर साल की तरह इस वर्ष भी श्री श्याम आस्था मित्र मंडल द्वारा आयोजित इस भव्य महोत्सव में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल होंगे। आयोजक मंडल ने सभी श्याम भक्तों को इस पावन आयोजन में सपरिवार पधारने का सादर निमंत्रण दिया है।

tag

ShyamMahotsav2024 #KhatuShyam #BhaktiSandhya #NaviMumbai #CBDBelapur #ShyamBhajan #JyotiSharma #SaurabhMadhukar #NaniBaiKaMayra #SpiritualEvent

निमंत्रण पत्रिका

By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *