विधायक राजपुरोहित ने की जनसुनवाई। बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे मौजूद
आहोर/ जालोर: आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने अपने स्थानीय विधायक कार्यालय आहोर में अपने विधानसभा क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओ को सुनकर जनसुनवाई की, जिसमें मेडा उपरला, भेटाला, मायलावास, शंखवाली,हरजी, किशनगढ़, छिपरवाडा,आहोर शहर के आसपास आदि गांवो से लोग आए,
लोगों अपने क्षेत्र की पानी की किल्लत, बिजली कटौती, खनन कार्य को लेकर भी विधायक राजपुरोहित को अवगत कराया, इसी प्रकार विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने इन समस्याओं को संज्ञान में लेकर विभाग के संबंधित अधिकारियों से बात कर इन समस्याओं को निस्तारण करने को कहा व जनसुनवाई के दौरान क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया कि आपकी सभी समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान सरपंच प्रेमसिंह,जितेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, अशोक कुमार, रतनसिंह, केपीसिंह,ठाकराराम, छैलसिंह आदि कई लोग उपस्थित थे।
#mangalmedia
#mlachhagansing
#mangalsmedia