कुओं में पानी की समता बढने कि सम्भावना से किसानों के चेहरे खिले
जालोर / आहोर तहसील के चवरछा गाँव में आज विधायक छगन सिंह राजपुरोहित (chhagan singh rajpurohit) की अध्यक्षता में चवरछा बांध (Chavarcha Dam) का पानी नदी में छोड़ा गया। जिससे आस पास के कुओं में पानी की समता बढने कि सम्भावना रहेगी। कुओ में पानी के भराव से किसानों को अपनी फसल की सिचाई से फायदा मिलेगा।
आपको बता दे की चवरछा बांध की भराव क्षमता 90 MCFT है इस साल कम बरसात के होने से बांध में 15 MCFT पानी ही आया है।
विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के साथ उपखंड अधिकारी आहोर मसिंगा राम, सरपंच मोहन सिंह, पंचायत समिति P O कुंदन सिंह, कनिष्ठ अभियंता रितेश सक्सेना, सिंचाई विभाग AEN, गोर्धनसिह साकरणा एवं समस्त ग्रामीणो द्वारा राजीव गांधी सेवा केंद्र चवरछा मे पहले मीटिंग रखी गई थी जिसमें चवरछा बांध का पानी खोलने का प्रस्ताव पास किया गया! उसके बाद विकास अधिकारीयो की मौजूदगी में चवरछा बांध का पानी नदी में छोड़ा गया
report: harish kumawat
#Chhagan_Singh_Rajpurohit
#ahor
#mlaChhagan_Singh_Rajpurohit
#ChavarchaDam