व्यापारियों ने दुकानें बंद करके किया विरोध प्रदर्शन
बेंगलुरु के होसुर में राजस्थान पाली जिले के बगड़ी गांव के ज्वेलर हेमंत सोनी की निर्मल हत्या कर हत्यारो ने शव को पांच टुकड़ों मे रेलवे ट्रैक फैक दिया। हेमंत का शव पांच टुकड़ों मे रेलवे ट्रैक पर मिला। परिजनों को शक है कि एक मारवाड़ी व्यापारी ने ही कुछ लोगों के साथ हत्या करने के बाद शव को रेल पटरियों के निकट लाकर फेंका है।
आरोपीयो को जल्द से जल्द पकड़ने ने की मांग
इस मामले को लेकर मंगलवार को होसूर शहर में बड़ी संख्या में व्यापारियों ने आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने अपनी दुकानें भी बंद रखी।
मृतक ने 2 दिन पहले घर से निकलने के बाद अपने साले तथा अन्य परिजनों को सोशल मीडिया पर मैसेज भी किया था कि अगर उसको कुछ हो जाता है तो होसूर का ही एक मारवाड़ी व्यापारी जिम्मेदार होगा। मृतक के साले का कहना है कि पुलिस ने शक के दायरे में आए एक व्यापारी काे पूछताछ के लिए हिरसात में लिया है। ज्वेलर का शव मिलने के बाद होसूर कस्बे के मारवाड़ी समाज में गुस्सा व्याप्त हो गया। आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाने पर ही शव उठाया