रक्त कोष फाउंडेशन ब्लॉक प्रभारी आहोर भरत सिंह राजपुरोहित अगवरी ने शनिवार को परशुराम की जयंती के अवसर पर एक यूनिट रक्तदान कर महिला की जान बचाई सरकारी अस्पताल जालोर में भर्ती मरीज गर्भवती महिला निवासी एलाना के लिए डॉ ने परिजनों को खून की व्यवस्था करने के लिए कहा जब इसकी जानकारी आहोर ब्लॉक प्रभारी भरत सिंह राजपुरोहित अगवरी को मिली तो वो रक्तदान करने के लिए आगे आए और तुरंत ही ब्लड बैंक जाकर स्वैच्छिक रक्तदान किया उन्होंने लोगों को भी रक्तदान करने के लिए अपील की है .
छठी बार रक्तदान किया है रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर 15 अगस्त 2019 को उपखंड स्तर आहोर पर सम्मानित भी किया जा चुका है राजपुरोहित इसके अलावा सभी सामाजिक कार्यों में भी हमेशा अव्वल रहते हैं राजपुरोहित के रक्तदान करने पर रक्त कोष फाउंडेशन के संस्थापक के प्रबंध निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी आईएएस राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल बिश्नोई और रक्त कोष के सभी पदाधिकारियों ने राजपुरोहित का आभार व्यक्त किया तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली।
Report: Harish kumavat