बिलाड़ा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

    बिलाड़ा जोधपुर। सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा के तत्वाधन में संचालित सीरवी चिकित्सा एवम स्वास्थ्य समिति बिलाड़ा द्वारा आज राजकीय ट्रोमा सेंटर, बिलाड़ा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा के अध्यक्ष तरुण मुलेवा ओर चिकित्सा एवम स्वास्थ्य प्रभारी गजेंद्र राठौड़ ने बताया कि इस शिविर में  लगभग 476 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया, बिलाड़ा में रक्तदान का इतने बड़े स्तर पर होने वाला यह प्रथम आयोजन था, 
  रक्तदान शिविर में 340 यूनिट रक्त यूनिट संग्रहित की गई!

  इससे पूर्व भी समिति ने प्रथम रक्तदान शिविर में 228 यूनिट रक्त जबकि द्वितीय रक्तदान शिविर में 340 यूनिट रक्त यूनिट संग्रहित की गई! रक्दान संग्रहण हेतु जोधपुर के  राजकीय ओर निजी चिकित्सालय से रक्तबैंको को आमंत्रित किया गया, इस रक्तदान शिविर में 35 महिलाओ ने ओर 8 जोड़ो ने रक्तदान किया! 

     इस अवसर पर श्री भूपेंद्र सीरवी ने देहदान करने की घोषणा की, प्रभारी ने बताया कि इस शिविर का आयोजन स्व.श्री कालूराम जी परिहार की मधुर स्मृति में उनके सुपुत्र तुलछाराम ओर मनोहर परिहार के सौजन्य से किया गया, हीरालाल बीमा अभिकर्ता की तरफ से प्रत्येक रक्तदाता को एक वर्ष के लिए एक लाख रुपये का निशुल्क  दुर्घटना बीमा किया गया, अध्यक्ष तरुण मुलेवा ने इस शिविर में भाग लेने वाले समस्त समाजसेवियों ओर रक्तदाताओं का ह्रदय से आभार प्रकट किया,
    इस अवसर पर सीरवी समाज के समस्त पंचगण ,पूर्व डी आई जी पुखराज सीरवी, पूर्व विधायक अर्जुन लाल गर्ग, डॉ स्वरूप राम चौधरी, पूर्व राजस्व मंत्री मिश्रीलाल चौधरी, प्रांतीय अध्यक्ष धन्नाराम लालावत,मिश्रीलाल हाम्बड़, नगरपालिका अध्यक्ष मनोहर सिंह हाम्बड़, सुजान सिंह चांदावत, पूर्व चेयरमैन दुर्गा देवी, नशा मुक्ति समन्वयक गोपाराम पँवार,भूमि विकास बैंक अध्यक्ष दुर्गाराम पँवार, फुवाराम राठौड़, शैतान सिंह, पूर्व सैनिक राजेन्द्र भायल ,कानाराम पालावत,रतन चोयल, एस एच ओ राजीव भादू, कोटवाल प्रेमसिंह हाम्बड़,कालूसिंह हाम्बड़, दुर्गाराम नारायनवाल, बाबूलाल राठौड़,भोलाराम, रूप सिंह परिहार, गोविंद काग,भीयाराम बर्फा,  जगदीश हाम्बड़, बंशीलाल चौहान,ओम प्रकाश पँवार,लक्ष्मण लचेटा, जवरीलाल, हरजीराम बर्फा, ढगलाराम काग,बाबूलाल बर्फा,महेंद्र राठौड़, डॉ ताराचंद, डॉ दिनेश सोलंकी, डॉ धर्मेंद्र, , डॉ मनीष, डॉ ओमप्रकाश, डॉ राकेश, अर्जुन मुलेवा, गजाराम परिहार, आनंद आगलेचा,नारायण चोयल, मोतीलाल काग, दिनेश सीरवी, चिमनाराम चोयल,संजय गारिया,जितेंद्र सिंह राठौड़, बी एस एफ़ कमांडेंट जगदीश राठौड़ , सी आर चौधरी, कमल चांदावत, गौरव जांगड़ा, राजू पटेल,रवि वैष्णव,  रतन राठौड़, माधु लालावत, किशनाराम परिहार, अशोक सोनी, सुरेश काग,यूसुफ अली, चंद्र सिंह राठौड़ , सुरेंद्र काग , माधु पँवार प्रेम मेरावत, रतन पँवार , माधव राठौड़ एवम समस्त नवयुवक मंडल पदाधिकारी ओर सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे!*  

By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *