गगनभेदी जयकारो के साथ शिखर पर चढाई ध्वजा
मूबई – मेवाड़ क्षत्रिय कुमावत समाज संगठन द्वारा आयोजित महानगर सीबीडी बेलापुर के पावन धरा पर आराध्य देव भगवान श्री चारभुजा नाथ जी नवनिर्मित मंदिर का प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में दो दिवसीय ध्वजारोहण महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बडी ही धूमधाम के साथ सपन्न हूआ
प्रथम दिन रात्री भजन सध्या का आगाज हूआ जिसमे स्थानिय कलाकारो ने गणपति वदना के साथ गणराज गञानद आओ मारी सभा मे रग बरसाओ व चारभूजानाथ बालाजी माताजी भेरूजी सहित अनेक एक से बढकर एक मनमोहक भजनो की प्रस्तुतिया दी। व भजनो की स्वर लहरियों से श्रोता झूमने पर मजबूर होने लगे वही रात्री भर भजनो की सूर सरिता मध्य रात्रि तक बही।
रविवार को विविध रूप में रस्मो की अदायगी व चारभूजानाथ के गगनभेदी जयकारो के बीच मदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई।आयोजन मे राजस्थान अहमदाबाद सूरत वापी उपनगर सहित समाज से हजारो समाजजनो व चारभूजाजी के भक्तों ने श्रद्धा भाव से महाप्रसादी व मेले मे भाग लिया बेलापूर की धन्यधरा पर उत्सवी माहोल बना रहा।इस दोरान पूरा परिसर श्रद्धालुओं से परिवेश धर्ममय हो उठा सूबह से ही समाज जनो आना शूरू हो गया महोत्सव स्थल पर काफी भीङ जमा हो गई लोगो का आना दोपहर तक निरंतर जारी रहा महाप्रसादी ध्वजा के दिन हजारो लोगो ने अपने सामाजिक उत्सव मे जोश व उत्साह के साथ सिरकत की। समाजजन भगवान् श्री चारभूजाथ दर्शन के लिए आतूर दिखाई दिए.. पश्चात महाआरती हूई समारोह मे बतौर आये हूए अतिथि व प्रमूख मेहमानों का सत्कार किया गया। कमेटी के सभी कार्यकर्ताओ ने तन मन धन से सहयोग किया। समाज के सभी पदाधिकारीयो की उपस्थिति रही। कार्यकम को भव्य सफल बनाने की मेवाड क्षत्रिय कूमावत संगठन के सभी पदाधिकारी सक्रिय रहै।
प्रकाश प्रजापती – मूंबई