ध्वजा महोत्सव व स्नेह सम्मेलन श्रद्धा  एवं हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न


 राजसमंद – श्री मेवाड़ प्रजापत समाज वोराट मंदिर चारभुजा के तत्वाधान में चारभुजा स्थित श्रीयादे मंदिर पर आयोजित दो दिवसीय द्वितीय ध्वजा महोत्सव व स्नेह सम्मेलन का आयोजन श्रद्धा एवं हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ।

————————————————
भजन संध्या में जमकर झूमे श्रद्धालु 
————————————————
   प्रथम दिन श्री श्रीयादे मां के समक्ष दीप प्रज्वलित कर गणपति वंदना के साथ रिद्धि सिद्धि रा दाता प्यारा गणपति गणराज गजानंद आओ.. के साथ ही एक शाम मां श्री श्रीयादे के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ।


 जिसमें दिनेश पुरी एंड पार्टी सापोल व भरत प्रजापत भाणा ने श्री चारभुजा जी अच्छा बिराजा गढ़बोर मायने, थारी जय हो पवन कुमार मैं वारी जाऊं बालाजी, आओ श्री श्रीयादे मां चारभुजा रे माई, सहित कई प्रख्यात कलाकारों को विभिन्न प्रकार की सुदामा कृष्णा बालाजी झांकी द्वारा मनमोहक एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। 


खचाखच पांडाल में भरें लोगों का मन मोह लिया कई समाज बंधु महिलाएं नाचने में मजबूर हो गए। 

इस दौरान वही और देर रात तक चली भजन संध्या में हजारों की संख्या मे समाज बंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 


विभिन्न प्रकार की बढ चढ कर बोलियां लगी। भोग प्रसाद, ध्वजा, महाप्रसाद, महाआरती, लाइट डेकोरेशन, वीडियो सूटिंग फोटोग्राफी, जल व्यवस्था, साफा, फूल माला, सहित कई विभिन्न प्रकार की बोलियो का लाभ समाज महानुभावों ने लिया। 


     जिसमें संपूर्ण वोराट क्षेत्र से बड़ी संख्या में समाज जन शामिल हुए। द्वितीय दिवस सूबह मां श्रीयादे की झाँकी के साथ ही ऊटगाडी घोडा ढोल नगाड़ो व डीजे सहित वरगोडा शोभायात्रा निकली। जो श्रीयादे मंदिर प्रारम्भ होते हूए। धर्मनगरी भगवान श्री चारभूजा नाथ होते हूए प्रमूख मार्गो से समाज भवन पर समापन हूई। जिसमे हजारों की तादाद मे समाज जन वरगोडा शोभायात्रा मे सम्मिलित हूए। 

  इस दौरान धार्मिक महोत्सव के तहत सुबह वैदिक रीतिनूसार अनुसार हवन एवं यज्ञ अनुष्ठान हुआ जिसमें समाज जनों ने मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धा भाव से आहुतिया दी। 

इसी कड़ी में विप्रजनों ने अन्य धार्मिक रस्मे भी सम्पादित कराई। इसके बाद बड़ी तादाद में समाज के जनसमूह की मौजूदगी एवं मां सरियादे  के गगनभेदी जयकारों के साथ तथा वैदिक मंत्रोचार के बीच अभिजीत मुहूर्त में मंदिर पर ध्वजारोहण किया गया।


 इसके बाद महाआरती हुई तथा भोग धराया गया बाहर से आए हुए सभी अतिथियों का समाज द्वारा मेवाड़ी साफा इकलाई पहनाकर स्वागत किया गया। 

अध्यक्ष लक्ष्मण प्रजापत (केलवा) ने समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने सामाजिक एकता मजबूत करने एवं कुरीतियों पर प्रभावी रोकथाम का आह्वान करते हुए समाज हित में हरसंभव सहयोग का विश्वास दिलाया।

  साथ ही समाज सुधार एवं विकास पर जुड़े कई बिंदुओं पर चर्चा कर रूपरेखा तैयार की गई तथा सभी ने समाज उत्थान मैं तन मन धन से सहयोग करने का आह्वान किया गया।


 कार्यक्रम में सामाजिक कार्यो मे सराहनीय सहयोग देने वाले सदस्यो भामाशाओ का आदि का सम्मान किया गया।  इस भव्य कार्यक्रम को ऐतिहासिक व सफल बनाने में  समाज बंधुओं सहित नवयुवक मंडल युवाओं का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम का सफल संचालन डालचंद कूमावत लवाणा ने किया।
————————–
रिपोर्ट : प्रकाश प्रजापति 

By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *