कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाला आहोर राजस्थान पुलिस का योध्द हरिश कुमावत अगवरी
आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के निजी सुरक्षा अधिकारी रसियावास कला के निवासी मांगीलाल देवासी जो भारत देश आजाद होने के बाद अपने गांव के देवासी समाज का पहला सरकारी कर्मचारी है और वर्तमान समय में आहोर विधायक की सुरक्षा के साथ इस कोरोना की महामारी में विधायक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं चाहे रात हो या दिन अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बिना निरंतर जनता की सेवा में लगे हुए हैं
मांगीलाल देवासी ने बताया की आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित के निर्देशानुसार इस महामारी के समय कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे इसके लिए विधायक के साथ अपनी पूरी सेवाएं दे रहे हैं जिसमें उन्होंने आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित के निर्देश पर व्हाट्सएप समूह बनाकर विधानसभा के जरूरतमंद लोगों की खाद्य सामग्री व चिकित्सा संबंधी समस्याओं की जानकारी लेना और विधायक को अवगत करवाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आहोर विधायक के निर्देशानुसार मांगीलाल देवासी के परिवार वाले मास्क बनाकर लोगों को वितरण कर रहे हैं और देवासी अपनी ड्यूटी के बाद जब अपने घर जाते हैं उस समय लोग कोई उनसे सामान मंगवाते हैं वह भी आहोर जालोर से लाकर उनके घर तक पहुंचाने का कार्य करते हैं,
इनके पिता जी का नाम सोपा राम माता सनकु देवी इनका ननिहाल आहोर के निकटवर्ती नारवणा गांव में है यह इनके नानाजी गणेशाराम देवासी के यहां पले बढे और यह 2015 बैच के राजस्थान पुलिस के जवान हैं इनकी पत्नी ममता मास्क बनाने का कार्य कर रही है और इनके भाई गोपाल और उनकी पत्नी ममता वर्तमान में शिक्षक की तैयारी के साथ कोरोना की महामारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य भी कर रहे हैं
इनकी छोटी बहन ममता नाना नानी की सेवा में ननिहाल में में है क्योंकि इनकी माता इकलौती संतान है उनकी जिसके लिए उनकी देखभाल भी देवासी के परिवार द्वारा ही की जा रही है उनकी पत्नी द्वारा 1000 मास्क तैयार कर लिए गए हैं और कार्य जारी है ऐसे पुलिस के जवान जो कोरोना की इस महामारी में भी दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं इसके लिए पुलिस जवानों को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर सेल्यूट है
Report: Harish Kumawat – agvari