मैसूरु। सीरवी स्पोर्ट क्लब एवं चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सीरवी समाज के धर्म गुरु श्री दीवान माधव सिंह जी के 77वां जन्म दिवस के उपलक्ष पर मैसूरु शहर के रेलवे स्टेशन  के समीप जे के ग्राउंड में श्री आईजी क्रिकेट कप 2019 का आयोजन हुवा। जिसका समापन्न  समारोह रविवार को हुवा।     श्री आईजी स्पोर्ट क्लब के अध्यक्ष  गोपाराम राठौड़ ने बताया की 7 दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में मैसूरु, मंड्या, चामराज नगर सहित कुल 12 टीमों ने भाग लिया जिसमे 30 लीग 4 कोटर 2 सेमीफाइनल 1 फाइनल कुल 37 मैच खेले गए। रविवार को फाइनल मुकाबला दिवांस रॉयल्स एस आर जे पी व ट्रॉफी फाइटर  के जी कोपल के बीच हुआ। 

    रॉयल्स एस आर जे पी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 65 रन बनाए। जवाब में केजी कोपल की टीम 11 ओवर 5 बॉल में ही मैच जित कर तीसरी बार श्री आईजी क्रिकेट कप अपने नाम किया। टूर्नामेंट में बेस्ट बेटमैन का खिताब आईजी स्ट्राइकर के अनिल सीरवी के नाम व बेस्ट बॉलर का खिताब दीवान रॉयल के खिलाड़ी दिनेश के नाम रहा। रविवार को समापन समारोह में आईपंत के धर्मगुरु दीवान श्री माधवसिंह जी का 77 वा जन्मदिन मनाया गया। 

    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मैसूरु सिटी की महापौर पुष्पलता जगननाथ  उपस्तिथ रही जिनका समाज के लोगो ने बहुमान किया। स्पोर्ट क्लब के सदस्यों ने विजेता टीम को नगद राशि व ट्रॉफी के साथ नवाजा गया। इससे पहले खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की समाज में ऐसे खेलों के आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है और खिलाड़ियों के अंदर छीपी प्रतिभा उजागर होती है, खिलाड़ियों को खेल में हार जीत से घबराने की बजाए मन में किसी प्रकार का द्वेष नहीं रखना चाहिए, क्योंकि हार जीत सिक्के के दो पहलू होते है। खेल के मैदान में अगर दो टीमें लड़ेगी तो हार जीत अवश्य होगी। 
   समारोह में वार्ड संख्या 40 के कॉपोरेट सतीश, वार्ड संख्या 41 से एम डी नागराज, स्पोर्ट क्लब के अध्य्क्ष गोपाराम राठौड़, अखिल भारतीय महासभा के प्रांतीय उपाध्य्क्ष भैराराम सौलंकी, कर्नाटक सीरवी समाज के सचिव मंगलाराम काग, नवयुवक मंडल के सचिव धर्माराम चोयल, सीरवी समाज केआरएस रोड़ के सचिव सुभाष काग, श्री आईजी सेवा संघ के अध्यक्ष  त्रिलोकराम परिहार, श्री आईजी सीरवी गैर मंडल के अध्यक्ष  मोहनलाल सौलंकी सहित समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे। 
reports by: मनोहर सीरवी राठौड़ 

By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *