मुंबई में हुए कई आयोजन 

    मुंबई / सीरवी समाज की आराध्य कुलदेवी आईमाताजी के 604 वा अवतरण दिवस (भादवी बीज) के पावन पर सीरवी विकास नवयुवक मंडल बोरीवली दहिसर द्वारा बड़े धूम से मनाया गया।  
      कैलाश चौधरी ने बताया की सुबह माताजी की सामूहिक आरती के पश्यात सुरु हुए इस आयोजन में राजस्थानी पारम्परिक गणवेश में राजस्थानी गानों पर महिलाओं की मनमोहक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रही।  

   वही राजस्थान से आये भजन कलाकरों ने ”आवणो पड़ेला माताजी आवणो पड़ेला आज री  सभा में थाने आवणो पड़ेला” जैसे मधुर भजनों से आयोजन में समां बांधा। तो वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आये स्थानीय विधायक प्रवीण दरेकर ने अपने उदबोधन में कहा की सीरवी समाज के लोग ईमानदार और निष्ठावान व्यक्तित्व के धनि होते है। 

   व्यापार व्यवसाय के साथ अपनी संस्कृति को साथ लेकर चलते है वो कबीले तारीफ है , आयोजन में समाज के होनहार विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

    वही  सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष बंटी भाई चौधरी ने समाज के लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया।  
Report: Office des

By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *