पहली बार लोकतांत्रिक तरीकों से हुए चुनाव
राजसमंद/श्री मेवाड़ प्रजापत समाज वौराट चौखला (Vorat Choukhla) क्षेत्र के अध्यक्ष पद का चुनाव 15 मार्च सोमवार को प्रजापत समाज (Prajapat Samaj) भवन स्थित चारभुजा में संपन्न हुए।
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रकाश प्रजापती व पिठासीन अधिकारी शंकर लाल प्रजापत, ने बताया कि 15 मार्च को प्रातः 8:00 से 5:00 बजे तक वौराट चौखला क्षेत्र के 70 गांवों के मतदाताओं ने अपने मताधिकार प्रयोग किया। उम्मीदवार अपने पक्ष में मतदान करने की मनुहार करते नजर आए।
प्रथम अध्यक्षीय चुनाव मे रहा उत्साह..
समाज के इतिहास में पहली बार हुए लोकतांत्रिक तरीकों के चुनाव को लेकर प्रत्येक मतदाता सोमवार को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चली मतदान प्रक्रिया मैं पीछे नहीं दिखाई दिया बुजुर्ग, दिव्यांग व युवकों ने मतदान के प्रति अच्छा खासा उत्साह दिखा कर मतदान केंद्र पर वोट डालें वह अध्यक्ष चुनने के लिए मतदान किया वही पहली बार नए मतदाता मत देकर खुश नजर आए व खासा उत्साह देखा गया मतदान करने मे मतदाता कतार में अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद थी।
अध्यक्ष चुनाव को लेकर सुबह से शाम तक हलचल बनी रही। शांतिपूर्ण मतदान हुआ।
प्रजापत समाज वौराट चौखला क्षेत्र के 70 गांवों के 838 पुरूष मतदाताओं ने उत्साह एवं उमंग के साथ वौराट चौखला के प्रथम अध्यक्षीय चुनाव में भाग लिया।
मतदान के तुरंत पश्चात शाम 5:30 बजे से मतगणना प्रारंभ हुई जिसमें कुल डाले गए 838 मतों में से 828 मत सही पाए गए। जबकि दस मत तकनीक कारणों से खारिज किए । लक्ष्मण लाल प्रजापत केलवा को 612 व लेहरीलाल कुम्हार गुगली को 216 वोट प्राप्त हुए। इस दौरान लक्ष्मणलाल प्रजापत केलवा 394 वोटो से विजय घोषित हुए।
विजयी जुलूस रहा शानदार……
चुनाव परिणाम के बाद विजेता लक्ष्मणलाल प्रजापत भगवान श्री गढ़बोर चारभुजा नाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया पश्चात रवाना हुए। समर्थकों ने कंधे पर उठा कर जोरदार नारेबाजी की उसके बाद विजय जुलूस निकाला गया जिसमे मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहनों की लंबी रेली के चलते कई जगह जाम जेसी स्थिति पैदा हो गई जुलूस कई जगहों से होते हुए अध्यक्ष के मुल गांव केलवा पहुचां जहा उन्होंने देवी देवताओं का व परिवार के सदस्यों से आशीर्वाद लिया।
–
समाज के लिए समर्पित है जिवन…..
नव निर्वाचित अध्यक्ष लक्ष्मण (Laxman Prajapat) भाई ने अपने उद्बोधन में कहा कि उनके लिए समाज ने जो विश्वास जताया हैं वह उसके लिए आभारी हैं उन्होंने कहा कि वह समाज के लिए समर्पित भाव से काम करेगे उनके फोन समाज के लिए 24 घंटे चालु है आप आधी रात को भी मुजे आदेश करना मे सबसे पहले समाज के लिए आपके पास पहुंच जाएगा। इन दौरान उन्होंने
शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
–
निष्पक्ष चुनाव के लिए जुटी रही टीम
समाज के इतिहास में पहली बार आयोजित हुए चुनाव मे समाज के वरिष्ठ समाजसेवी रहे स्व: बालकिशन प्रजापत बामन टुकड़ा के पुञ व मुबंई के प्रञकार प्रकाश प्रजापत को मुख्य चुनाव अधिकारी के रुप मे जिम्मेदारी सोपी गई जिसे उन्होंने बखुबी निभाया।
पिठासीन अधिकारी शंकर लाल प्रजापत सियाणा के अनुसार चुनाव प्रक्रिया मे निर्वाचन अधिकारी, बाबूलाल प्रजापत दोपदडा, रमेशचंद्र प्रजापत चारभुजा, मदन लाल प्रजापत दोपदडा, अर्जुनलाल प्रजापत धानिन, नाना लाल प्रजापत जीयाता, एवं चुनाव कमेटी सदाशिव प्रजापत केलवा, तुलसीराम प्रजापत चारभुजा, ठाकुरजी प्रजापत नरदास का गुड़ा, भैरूलाल प्रजापत दिवेर, डालचंद प्रजापत रिछेड़, गेहरी लाल प्रजापत मजेरा, मांगीलाल प्रजापत की गिटोरिया, रामलाल प्रजापत बोड का सहयोग रहा।
#mangal_media
report: prakash prajapati