मुम्बई। कवि और उदघोषक दिनेश्वर माली द्वारा संपादित राजस्थान के कलाकारों की पहली आर्टिस्ट एड्रेस डायरेक्ट्री का लोकार्पण समारोह मार्च महिने में सम्पन्न होगा। जिसमें टीवी सीरियल, फ़िल्म, बॉलीवुड से जुड़ी राजस्थान की दिग्गज हस्तियां शिरकत करेगी। मुम्बई में होने वाले इस कार्यक्रम में रंगारंग राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा।
राजस्थान के कलाकारों की इस डायरेक्ट्री में राजस्थान के गायक, गीतकार, फ़िल्म प्रोड्यूसर, ऑर्गेनाइजर, म्यूजिक कंपनी, फ़िल्म डायरेक्टर, मंच संचालक, संगीतकार, नृत्य कलाकार के साथ टीवी सीरियल, भजन संध्या, फ़िल्म और बॉलीवुड में काम करने वाले सभी राजस्थानी कलाकारो के नाम , नंबर और एड्रेस मिलेंगे।
खबरें गौरव प्रकाशन संस्थान मुम्बई द्वारा प्रकाशित होने वाली राजस्थानी कलाकारो की प्रथम संपर्क सूत्र निर्देशिका में सभी राजस्थानी कलाकारो के नाम का निःशुल्क रूप से समावेश किया गया है।
संपादक दिनेश्वर माली ने सभी राजस्थानी कलाकारो को समारोह में पधारने का निवेदन किया है।
आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के सदस्य संपादक दिनेश्वर माली, कैलाश चौधरी, मनिषदेव पालीवाल, ललित टी. जैन, गणेश माली, ललित परमार, छगन पुरोहित, कमलेश सांखला सुरेश पुरोहित के साथ राजस्थानी प्रवासी भाई विशेष तैयारियों में लगे हुए है।