श्रवण जैन और ऊषा जैन को सिनेमा में योगदान के लिए ब्यावर में मिला सम्मान
जयपुर। राजस्थान के फिल्म मेकर दंपति श्रवण जैन और ऊषा जैन को सिनेमा में योगदान के लिए ब्यावर में सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान मिशन ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में उपखंड अधिकारी सुरेश चौधरी ने प्रदान किया।
बता दें कि श्रवण जी जैन ने कई लोक कथाओं का निर्माण करने के साथ ही निर्देशन भी किया है और साथ ही अभिनय भी किया है। उनकी धर्म पत्नी ऊषा जैन ने 16 राजस्थानी फिल्मों में अभिनय किया है। इसके अलावा भोजपुरी व हिंदी फिल्मों के साथ ही कई धारावाहिकों में भी एक्टिंग की है। साथ ही कई गानों को आवाज दी है और कोरियोग्राफ भी किया है।
इन दिनों यह दंपति मुंबई में फिल्म मेकिंग में सक्रिय है। हाल ही इन्होंने वहां स्टूडियो डाला है, जिसमें संपूर्ण फिल्म मेकिंग कार्य के साथ ही इक्विपमेेंट भी उपलब्ध कराए जा रहे है ।
समारोह में ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, नगर परिषद् की सभापति श्रीमती कमला दगदी, कांग्रेस नेता पारस पंच और कांग्रेस अध्य्क्ष अजय शर्मा भी उपस्थित थे।