वेब सीरीज लाडो गूजरी

राजस्थानी भाषा मे बनी पहली वेब सीरीज का भाग-1 रिलीज़
    राजस्थानी भाषा की पहली वेब सीरीज लाडो गूजरी का आज यू ट्यूब के बी एस बी चैंनल पर भाग – 1 रिलीज़ किया गया ।                          
            बी एस बी फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस वेब सीरीज के निर्माता श्रवण जैन हैं और इसका निर्देशन कर रही हैं उषा जैन। फिल्म की कहानी पटकथा और संवाद रत्नेश एन टाक ने लिखे हैं ।
     कैमरामैन कन्हैयालाल मौर्य और श्याम शर्मा है। इसे एडिट गौरव जैन ने किया है। इसके गीत उषा जैन ने लिखे हैं और संगीत भी उन्होंने ही दिया है । मेकअप रूपल, असलम और वासु ने किया है। टाइटल सॉन्ग दिलबर हुसैन और उषा जैन ने गाया है। म्यूजिक एडिटर भुवनेश जैन हैं और प्रोडक्शन मिर्जा बेग ने संभाला है। वेब सीरीज में मनोज शर्मा, उषा जैन, रत्नेश एन. टाक। शिवराज गुर्जर, अंजली शर्मा, रेखा मिश्रा, सीताराम सैनी, हर्षिता जैन, एस एन लक्षकार, अमन शर्मा, कपिल शर्मा, विजयलक्ष्मी पाराशर, अनुराग गुर्जर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। खास बात यह है कि इसमें उषा जैन ट्रिपल रोल में नजर आएंगी।

By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *