के एफ पी इंटरनेशनल के तत्वाधान में आयोजित राजस्थानी फिल्म समारोह 2018 का आयोजन प्रेस क्लब जयपुर में सम्पन्न हुवा जिसमे ग्राम पांचवा की हिरल जैन को उसके उत्कृष्ट अभिनय पर राजस्थानी फिल्म राजू राठौड़ फ़िल्म के लिए सम्मानित किया ये अवार्ड इसी फिल्म के निर्देशक सुनीत कुमावत ने ग्रहण किया
इसके पूर्व भी एक बार जयपुर में हिरल जैन एक कार्यक्रम में सम्मानित हो चुकी है ।
हिरल जैन ने अपना फ़िल्म केरियर राजस्थानी फिल्म मायाजाल से शुरू किया इसके बाद तांडव,राजू राठौड़, पक्की हीरोगिरी फिल्मे की ओर साथ मे दो राजस्थानी धारावाहिक कुमकुम रा पगल्या तथा खेतेश्वर महिमा में भी अभिनय किया इस के ततपश्चात मुम्बई की तरफ रहने का फैसला किया और यहाँ आते ही एक शार्ट हिंदी फिल्म सोरी पापा की जो यू ट्यूब पर है इसके बाद हिंदी धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है , क्राइम पेट्रोल , फियर फाईल , प्यार भुलाना नही , मेरे साईं , रूप सावधान इंडिया , शक्ति धारावाहिक में अभिनय किया