टीवी, सीरियल, फ़िल्म, बॉलीवुड के साथ भजन संध्या से जुड़े राजस्थानी कलाकार समारोह में करेंगे शिरकत
मुम्बई। खबरें गौरव द्वारा प्रकाशित कवि और उदघोषक दिनेश्वर माली के संपादन में प्रकाशित होने वाली पहली राजस्थानी आर्टिस्ट एड्रेस डायरेक्ट्री – 2019 का लोकार्पण समारोह मुम्बई के बोरीवली ईस्ट में दौलत नगर, रोड नंबर – 10, डी. एम. हाई स्कूल के नीचे पेरेडाईज बैंकेट हॉल में सम्पन्न होगा।
सांस्कृतिक समारोह का शुभारंभ शाम को 4 बजे होगा जिसमें सभी राजस्थानी कलाकाऱ अपनी प्रस्तुति देंगे। मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री राज.के. पुरोहित, मशहूर फिल्म गीतकार श्री सुधाकर शर्मा उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सैन करेंगे। उदघाटन श्री कनुभाई रावल एवं दिप प्रज्जवलन श्री चेतनसिंह राठौड़ करेंगे। डायरेक्ट्री का विमोचन लोढा फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती मंजू मंगलप्रभात लोढा करेगी।
समारोह में राजस्थानी कलाकारो में नीलू वाघेला, अरविंद वाघेला, स्वरूप खान, राजा हसन, रेखा राव, श्रवण राठौड़, सावन कुमार टोंक, सतीश देहरा, अशोक बांठिया, कर्मवीर चौधरी, कॉमेडियन वी.आई.पी., सन्नी मंडावरा, दिलीप बाफना, हिमांशु झुनझुनवाला, प्रकाश चौहान, ललित शक्ति, संगम उपाध्याय, उषा जैन, एडवोकेट प्रकाश माली के साथ सभी राजस्थानी कलाकार भाग लेंगे।
इस निर्देशका मे टीवी सीरियल, फ़िल्म, बॉलीवुड और भजन संध्या में काम करने वाले सभी राजस्थानी कलाकारो के नाम, नंबर और एड्रेस का निःशुल्क रूप से समावेश किया गया है।
समारोह को शानदार और सफल बनाने के लिए कैलाश चौधरी, ललित टी.जैन, गणेश माली, ललित परमार, मनीष देव पालीवाल, हरीश कुमावत, चेतन लक्षकार, कमलेश साँखला, सुरेश पुरोहित, छगन पुरोहित, पारस माली, कांतिलाल साँखला, प्रकाश प्रजापति एवं आयोजन समिति के सभी सदस्य विशेष तैयारियों में लगे हुए है।
आयोजन सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए 09969643347 पर सम्पर्क कर सकते है। राजस्थानी आर्टिस्ट ऐड्रेस डायरेक्ट्री के संपादक दिनेश्वर माली ने सभी राजस्थानी कलाकारो एवं राजस्थानी प्रवासियों को आयोजन में पधारने हेतु निवेदन किया है।