खारड़ा से रानी तक रोड मार्ग को किया जारहा है नवनीकरण
पाली / नाडोल के पास खारङा गाव से सीधे रानी तक जाने के लिए कई वर्षो से जजर पड़ी सड़क मार्ग को दुरुस्त कर नयी सड़क बनाने का कार्य तेजी से हो रहा है , काफी समय से ग्रामीणों द्वारा यह मांग की जा रही थी रेलवे स्टेशन, खरीददारी और हॉस्पिटल सुविधा के लिए स्थानीय रहिवासियों को आये दिन रानी आना जाना लगातार रहता। उसके लिए उन्हें नाडोल होकर रानी जाना पड़ता है वो काफी दूर पड़ता है। वही काफी समय लगता है ,यह मार्ग बनने से समय की बचत होगी।
रहिवासियों की मांग को देखते हुए स्थानीय विधायक ने इस कार्य को पास करवाकर स्थानीय रहिवासियों को यह सुविधा उपलब्ध कराई है। भाजपा युवा मङल अध्यक्ष जन्म जयसिंह राठौङ ने कहा की खारङा गांव विकास की और निरन्तर प्रयासरत है ।। गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जायेगे। सरपंच कैप्टन किशोर सिंह राठौङ, प्रधान नवरत्न चौधरी, उप प्रधान किशोर सिह राजपुरोहित के प्रयास से रानी जाने वाले मार्ग का निर्माण करवाया जा रहा है ।
प्रेषक- मुकेश हिरावत खारङा