Big conference of Prajapati Kumhar Kumawat Samaj concluded

मुंबई में हुआ प्रजापति कुम्हार कुमावत समाज के महा सम्मलेन का भव्य आयोजन

प्रजापति कुम्हार कुमावत महा सम्मलेन 2023

मुंबई / मिनी राजस्थान के नाम से मशहूर मुंबई से सटे मीरा भायंदर में श्री राजस्थानी प्रजापति श्री यादें संस्थान मुंबई द्वारा प्रजापति, कुम्हार, कुमावत (prajapat samaj) के 7 वे महा सम्मेलन (maha sammelan) का भव्य आयोजन मीरा भायंदर के सेन्ट्रल पार्क हॉल में सम्पन हुआ। जिसमे देश के कोने कोने से पारम्परिक राजस्थानी गणवेश में हजारों की संख्या में लोगों की उपस्तिथि से दिन भर मेले जैसा माहौल रहा।

आयोजन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम,रक्तदान शिविर, लक्की ड्रॉ सहित बुक के विमोचन का भव्य आयोजन हुआ । खचा खच भरे पंडाल में राजस्थान की सुप्रसिद्ध कलाकार सोनू गुजरी एंड पार्टी द्वारा एक से बढ़ कर एक शानदार राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर किया तो वही कॉमेडी किंग झाबर छैला (jhabar chhela) ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया, हर वर्ष होने वाले इस विशाल आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया, सुबह से ही बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम आयोजन स्थल की और पहुंचने का सिलसिला सुरु हुआ जो निरंतर चलता रहा, दिनभर लोगों की चहल-पहल से मेले जैसा माहौल देखने को मिला।

आयोजन में समाज के गणमान्यों लोगों के साथ साथ स्थानीय विधायक गीता जैन व् नरेंद्र मेहता की गरिमामयी उपस्थिति रही तो वही आयोजन समिति द्वारा पारम्परिक राजस्थानी साफा व् शॉल से सभी अतिथियों का बहुमान किया गया,

राजस्थान में होली स्नेह मिलन समारोह की हुई घोषणा
31-03-2024 शाहपुरा मे

आयोजन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित के साथ हुआ, सभी के मंच ग्रहण करने के पश्चात दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई, तत्पश्चात सभी मंचासीनो का साफा पहना कर स्वागत किया गया, वही 10वी और 12 वीं में 80 परसेंट से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, सभी वक्ताओं द्वारा समाज को संगठित रहते हुए शिक्षा के लिए व राजनीति भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया, वही आरपीएसएस अध्यक्ष शंकरलाल ने 31-03-2024 रविवार को राजस्थान में होली स्नेह मिलन की घोषणा की

युवाओं ने निभाई रक्तदान शिविर में भागीदारी

विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भी बहुत ही शानदार रहा, युवाओं ने रक्तदान महादान में बढ़ चढ़ कर हिसा लिया। रक्त दान करने वालों को आर पी एस एस की ओर से पानी की बोतल भेट की गयी वही महासम्मेलन का उत्साह दुगना करने के लिए लॉटरी यानि लक्की ड्रॉ रखा गया, जिसमे पहला इनाम स्कूटी के साथ 100 ग्राम, 50 ग्राम, 25, ग्राम के सिल्वर कॉइन, ओवन, डिनर सेट, इलेक्ट्रिक चूल्हा, मिक्सर, प्रेस आदि का इनाम रखे गए । आर पी एस एस गौरव नाम से बुक प्रकाशित हुई जिसका विमोचन रमेश प्रजापति एन.आई.आर .बैंकॉक द्वारा किया गया।

मंच का कुशल संचालक रामानंद दुहारिया द्वारा मंच से कई बार समाज में स्नेह व सदभावना के साथ समाज को संगठित रहने के लिए अपील की गई। एवं समाज से निवेदन किया कि अपने अपने घर से जीतने भी रद्दी पेपर हम बेचते हैं वो पैसा आर पी एस एस मे जमा करायें और आर पी एस एस परिवार का हिस्सा बने अपनत्व की भावना से जुड़ें

इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति

कार्यकर्म की अध्यक्षता राधे श्याम काम्या, विषेश अतिथि रमेश प्रजापति N.I.R. बैंकॉक जयपुर, पवनकुमार प्रजापति IAS नागौर, ललित कुमार भाकरी पुणे, भैरू लाल कांट प्रजापति महा संगठन अध्यक्ष, रोहित कुमार जयपुर प्रजापति महा संगठन के महा सचिव, किशोर जी दुलेहपुरा अध्यक्ष कुम्हार महासभा राजस्थान, शंकरलाल अमरपुरा अध्यक्ष आरपीएसएस., मोतीलाल कुमावत बबाई महासचिव आरपीएसएस, दिनेश अनावडीया प्रजापति पूर्व सांसद एवम राज्य सभा मेम्बर, आर बी के प्रजापति अध्यक्ष अभापकु.महासंघ मुंबई, गजानंद कुमावत भाजपा. विधायक प्रत्याक्षी दाताराम गढ़ विधान सभा क्षेत्र, दीपक प्रजापति दिल्ली एडवोकेट, जय प्रकाश प्रजापति प्रधान थाना गाजी,गिरधारी लाल दुहारिया जाजेकला, बुधा राम रिटायर अध्यापक, मोहनलाल मोटाराम दहिसर बाड़मेर, महेश विराट नगर, राजू नारायण पुर, टिंकू प्रजापति पावटा कोटपुतली, वाल्मिकी कुमावत क्राइम ब्रांच ठाणे, विष्णु इंदौर v 9 न्यूज चैनल, श्रीमती सोहनी देवी कुमावत, श्रीमती छोटी देवी कुमावत, श्रीमती उमराव देवी प्रजापति जोधपुर व् आरपीएसएस अध्यक्ष शंकर लाल द्वारा सभी मेहमानों के लिए स्वागत भाषण दिया गया। पूर्व विधायक नरेन्द्र मेहता व वर्तमान विधायक गीता जैन ने भी कार्यकर्म में शिरकत कर प्रजापति समाज को विश्वास दिया की आपके समाज के लिए हम सदेव तत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *