mumabi chaturmas 2023

मुंबई में आचार्य श्री महाश्रमण का ऐतिहासिक मुंबई प्रवास

मायानगरी मुंबईवासियों के लिए यह वर्ष धार्मिक व आध्यात्मिक से सरोबार रहा, हो भी क्यों नहीं उनके आराध्य गुरुदेव का दिव्य दर्शन व मंगलपाठ श्रवण करने का सौभाग्य जो प्राप्त हुआ।

मुंबई में सवाया चातुर्मास (chaturmas) पूर्ण कर मायानगरी मुंबई (mumbai chaturmas 2023) के अंधेरी उपनगर में चार दिवसीय प्रवास के दौरान आध्यात्मिक उजाला फैलाने वाले जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के वर्तमान अनुशास्ता, भगवान महावीर के प्रतिनिधि आचार्यश्री महाश्रमणजी (acharya mahashraman) गुरुवार को अँधेरी प्रवास स्थल से मंगल प्रस्थान किया तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा .

विलेपार्ले को पावन बनाने पधारे महातपस्वी महाश्रमण

कभी नहीं थमने वाली मुंबई में सरपट दौडती गाडियों के बिच आध्यत्मिकता का अलख जगाते आचार्य श्री का यह नजारा मन मोहक कर देने वाला था। पारम्परिक गणवेश में ज्योतिचारण की अगुवाई कर रहे श्रावक समाज का उत्साह सातवें आसमान पर था। मार्ग में अनेक स्थानों पर लोगों को अपने आराध्य के दर्शन करने व मंगलपाठ श्रवण का सौभाग्य प्राप्त हो रहा था।

हजारों की संख्या में श्रावक समाज के लोगों की रही उपस्तिथि

अंधेरीवासी अपने आराध्य के प्रति अपने कृतज्ञ भावों को अभिव्यक्त करने के लिए उपस्थित थे तो उत्साही विलेपार्ले वासी भी अपने आराध्य की अगवानी में सर पर साफा पहने पहले ही पहुंच चुके थे। आसमान में सूर्य संसार को अपनी रश्मियों से आलोकित कर रहा था तो अध्यात्म जगत के महासूर्य आचार्यश्री (acharya mahashraman) अपनी धार्मिक-आध्यात्मिक आभा से लोगों के आंतरिक अंधेरे को दूर कर रहे थे। मुम्बई महानगर की उपनगरीय यात्रा में आचार्यश्री विलेपार्लें की ओर गतिमान हुए तो रास्ते में श्रद्धालुओं के निवास स्थान और प्रतिष्ठानो पर पगलिया करते हुए शुभ आशीष प्रदान किया तो वही उत्साही श्रद्धालुओं के जयघोष के साथ आचार्यश्री विलेपार्ले (ई.) में स्थित अर्थव आराध्यम में पधारे।

आचार्यश्री ने मुनिश्री महेन्द्रकुमारी स्वामी का किया स्मरण

प्रवास स्थल से कुछ सौ मीटर की दूरी पर स्थित मंगल बिल्ड्स होम में आयोजित मंगल प्रवचन में युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी (terapanth) ने उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि विलेपार्लें में आज यहां आना हुआ है। बहुश्रुत परिषद संयोजक, आगम मनीषी महेन्द्रकुमारजी स्वामी का यह अंतिम श्वास की भूमि है। आज मैं उनका स्मरण करता हूं। यहां के लोगों में खूब धार्मिक-आध्यात्मिक लाभ उठाते रहें।

तो यह थी आचार्यश्री के ऐतिहासिक मुंबई प्रवास (mumbai chaturmas news) पर अनिल परमार की स्पेशल कवरेज अन्य खबरो लेटेस्ट वीडियो न्यूज़ के लिए देखते रहिये (mangal media news)
मंगल मीडिया न्यूज़ चैनल

रिपोर्ट: अनिल परमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *