देशभर में गुरुवार, 10 अप्रैल को भगवान महावीर (mahavir jayanti) की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जैन समुदाय (jain samaj) के इस सबसे बड़े पर्व के अवसर पर विभिन्न शहरों और तीर्थ स्थलों पर शोभायात्राएं निकाली गईं और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए।
मुंबई में निकली चांदी के रथ पर शोभायात्रा

MUMBAI में महावीर जयंती के उपलक्ष्य में कई भव्य आयोजन देखने को मिले। अंधेरी पश्चिम स्थित श्री चंद्रप्रभ जैन मंदिर से प्रभु महावीर की शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में भगवान महावीर को चांदी के रथ में विराजमान किया गया, जिसे श्रद्धालु महिलाओं ने खींचा। बच्चों की टोली ढोल-नगाड़ों के साथ यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। रास्ते भर श्रद्धालुओं ने अपने-अपने भवनों के बाहर रंगोली और चावल से बने स्वास्तिक चिह्नों के साथ प्रभु का स्वागत किया। मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान का जन्म कल्याणक उत्सव मनाया गया।
जुहू बीच पर अनोखा आयोजन

juhu beach पर रॉयल ग्रुप द्वारा एक विशेष आयोजन किया गया, जिसमें मॉर्निंग वॉक ग्रुप के योग प्रेमियों को लड्डू खिलाकर महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी । इस पहल ने लोगों के बीच भाईचारे और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया।
साकीनाका में अखिल पंथ रैली

Saki Naka: में नाकोड़ा भैरव मंडल द्वारा सभी जैन पंथों को एकजुट करते हुए भव्य रैली निकाली गई। विविध पारंपरिक परिधानों और आकर्षक झांकियों से सजी यह रैली श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही।

Report: अनिल परमार
स्रोत: मंगल मीडिया न्यूज़ चैनल
Keywords:
#महावीर_जयंती_2025, महावीर जयंती मुंबई, #जैन_शोभायात्रा, अंधेरी जैन मंदिर, जुहू बीच आयोजन, नाकोड़ा भैरव मंडल, भगवान महावीर जन्म कल्याणक, महावीर जयंती रैली, मंगल मीडिया न्यूज़,
📺 देखें विशेष रिपोर्ट सिर्फ
👉 Mangal Media News Channel पर
🎥

