Gudi Padwa festival news

माया नगरी मुंबई के जुहू बीच (juhu beach) पर आस्था और उत्साह से भरे आयोजन का भव्य नजारा देखने को मिला। जहाँ मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने बड़े धूमधाम से मनाया गुड़ी पड़वा (gudi padwa) का त्योहार। ग्रुप के सदस्य डीजे की धुन पर जमकर डांस करते नजर आए।

इस आयोजन में विशेष रूप से उपस्थित रहे स्थानीय विधायक अमित साटम। उन्होंने सबसे पहले विधिपूर्वक गुड़ी की पूजा अर्चना की, और फिर मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने उन्हें तिलक और महाराष्ट्र की आनबान-शान पगड़ी पहनाकर उनका शानदार स्वागत किया। विधायक अमित साटम (amit satam) ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमारे समाज में एकता और संस्कृति की मिसाल प्रस्तुत करते हैं।

जुहू बीच पर धूमधाम से मनाया गुड़ी पड़वा

समुंद्री लहरों के बीच हुआ यह भव्य आयोजन, जिसमें करीबन 300 लोगों ने एक साथ गुड़ी पड़वा का पर्व डीजे की धुन पर योग करते हुए मनाया। जुहू बीच का यह दृश्य वास्तव में दिल को छूने वाला था।

आपको बता दें कि मॉर्निंग वॉक एरोबिक्स योग ग्रुप न सिर्फ योग का अभ्यास करता है, बल्कि हिन्दू संस्कृति के हर महत्वपूर्ण पर्व को बड़े धूमधाम से मनाता है। होली, दीपावली, गणपति महोत्सव जैसे प्रमुख त्योहारों का उत्साह यहाँ देखने को मिलता है।

तो ये थी हिन्दू नववर्ष (hindu new year) गुड़ी पड़वा (gudi padwa) के शुभ अवसर पर मुंबई से अनिल परमार की मॉर्निंग वॉक ग्रुप के भव्य आयोजन की विशेष रिपोर्ट

देखें वीडियो न्यूज़,

रिपोर्ट – अनिल परमार

GudiPadwa #Mumbai #JuhuBeach #GroupDance #FestivalVibes #HinduNewYear #MumbaiEvents

By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *