रानी- खारड़ा – रानी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत ढारिया के ग्राम खारड़ा में हाथी नाड़ा मनरेगा पर श्रमिकों ने गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया। महिलाओं एवं श्रमिकों ने बताया कि आज हिन्दू धर्म के रिति-रिवाज से गुरु पूर्णिमा पर सभी ने खुदाई कार्य करने के बाद गुरू महिमा के गुणगान किया ।
भजन गायक प्रकाश भुगरिया ने गणपति वंदना से भजनो की शुरुआत की भजन गायक चुन्नीलाल भुगरिया ने गुरु महिमा एवं भजन गायक मुकेश हिरावत खारड़ा ने भुरिया बाबा…. गुरुबीन घोर अंधेरा… जैसे भजनों की प्रस्तुतियां देकर महिलाओं एवं श्रौताओ को नाचने के लिए मजबुर कर दिया।
महिलाओं ने नरेगा पर जमकर नृत्य किया।
इस मौके पर श्रमिकों ने प्रसाद बांटकर गुरु पूर्णिमा का खुब आनंद लिया। इस मौके पर श्रमिक नारायण भटनागर,राज परमार,महैन्द्र परमार, ढलाराम देवासी,नथाराम सीरवी,कानभारती,लसाराम भटनागर,एवं महिलाएं मौजूद रहें।
✍️ मिडिया – प्रभारी – मुकेश हिरावत