गुरु पूर्णिमा पर प्रजापत को सिक्कों से तोला जाएगा
——————–
मुंबई / वर्तमान समय में समाज के वरिष्ठ बुजुर्गों के प्रति सम्मान की भावना कम ही देखने को मिलती हैं l
लेकिन इन तमाम चीजों को छोड़कर एक अनूठी पहल नागपुर के अंदर राजस्थानी समाज द्वारा की जा रही है, जिसके तहत गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मेवाड़ मित्र रामायण मंडल द्वारा मेवाड़ के वरिष्ठ समाजसेवी व बुजुर्ग श्री मोती लाल प्रजापति को सिक्कों से तोल कर सम्मानित किया जाएगाl
मराठा साम्राज्य के अभिन्न अंग रहे नागपुर में बड़ी संख्या में मेवाड़ और राजस्थान के लोग रहते हैं, उन्हीं लोगों द्वारा संचालित होने वाली रामायण मित्र मंडल संस्था इस बार बुजुर्ग सम्मान की परंपरा की शुरुआत की है जिसके पहले चरण में श्री प्रजापत को अभिनंदन किया जा रहा है
ज्ञात रहे कि इस प्रकार की परंपरा पूर्व में राजशाही काल के दौरान मेवाड़ के अंदर देखने को मिलती थी मेवाड़ के सुप्रसिद्ध वीर विनोद ग्रंथ में 500 वर्ष पहले महाराणा करण सिंह द्वारा अपने पिता के सम्मान में तत्कालीन समय में प्रचलित होने वाले चांदी के सिक्कों से उन्हें तोड़कर वर्धन गरीबों के उत्थान में खर्च किया था उसके बाद के तमाम महाराणा के भी इतिहास में इस प्रकार की घटनाओं का जिक्र है लेकिन नागपुर की धरती पर यह कार्यक्रम अनूठा और अलग इसलिए हो रहा है क्योंकि मोती लाल प्रजापत जी एक संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र की पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले मोतीलाल जी का पूरा परिवार नागपुर में रहता है कार्यक्रम की तैयारियों में रामलाल प्रजापत भैरु लाल प्रजापति सेवा राम प्रजापत रमेश प्रजापत सहित अन्य समाजों के लोग सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं
मुंबई के युवा समाजसेवी (पत्रकार) प्रकाश प्रजापत के अनुसार यह कार्यक्रम गुरुपूर्णिमा के अवसर पर रामदेव मंदिर में आयोजित होगा इस अवसर पर महा भंडारे का भी आयोजन रखा गया है