समाज के लिए भागीरथ बनकर सामने आए तुलसीराम प्रजापत


राष्ट्रीय प्रजापत समाज डॉट कॉम

===============
मुबंई – कोरोना की वजह से पूरे देश में मध्यमवर्गीय लोगों के साथ बड़ी समस्याओं के मामले सामने आ रहे हैं, जिसके चलते विभिन्न सामाजिक संगठनों सहित समाज के उच्च पदों पर बैठे हुए लोग भी अलग अलग तरीके से मदद कर रहे हैं, इसी क्रम में मुंबई महानगर में रहने वाले मेवाड़ के 6000 प्रजापत समाज के लोगों की समस्या को देखते हुए मुबंई प्रजापत समाज के अध्यक्ष तुलसी राम प्रजापत ने भागीरथ के रूप में सामने आकर समाज के लोगों की मदद करने का एक अनूठा अभियान शुरू किया है।

प्रजापत ने समाज के 4  लोगों के नंबर हेल्पलाइन सेवा के रुप में जारी कर निजी स्तर पर मदद करने का कार्य शुरू किया है।

सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से सूचना पहुंचाई है कि जो भी इस बीमारी और आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं उनके लिए निशुल्क राशन भरवाया जाएगा इस क्रम में जुड़े हुए पत्रकार प्रकाश प्रजापती के अनुसार सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है लेकिन जिस प्रकार से हमारे मुबंई प्रजापत समाज के अध्यक्ष महोदय ने आगे आकर समाज के लिए इस प्रकार का कार्य किया है वह प्रशंसनीय अनुमोदन हैं पत्रकार प्रजापत बताते हैं कि इस कार्य में माननीय अध्यक्ष जी स्वयं पूरा खर्च वहन कर रहे हैं यह मानवीय पहलू से बहुत बड़ी बात है,

बिना किसी प्रचार प्रसार के समाज के अध्यक्ष द्वारा किया गया यह कार्य सभी के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत बनता हुआ नजर आ रहा है।

@ कैसे करती है टीम काम


समाज के अध्यक्ष द्वारा जारी किए गए नंबरों पर समाज के लोगों द्वारा फोन कर संपर्क साधा जाता है उसके बाद टीम द्वारा वास्तविकता का पता लगाकर सामने वाले व्यक्ति को स्थानीय स्तर पर आटा दाल चावल और दैनिक जरूरत की चीजों का एक पैकेट उपलब्ध करा दिया जाता है

 @चिकित्सा के लिए भी हो रहा है काम

प्रजापत समाज के लिए शुरू हुई इस निशुल्क योजना के तहत राजस्थान से मुंबई आए हुए लोग अगर चिकित्सा के कारण गंभीर रूप से कहीं फंसे हुए हैं या पूर्व में ही जिनके लिए चिकित्सीय इलाज चल रहा है उनको समाज के अध्यक्ष की ओर से तत्काल आर्थिक सहायता देकर मदद की जा रही हैं साथ ही जिन लोगों को दवाओं की जरूरत है दवा उपलब्ध करवाई जा रही हैं

@ डाटा कलेक्शन का भी काम शुरू

मुंबई में रहने वाले प्रजापत समाज के युवाओं का डाटा भी कलेक्शन करने का अभियान शुरू हुआ जिसके तहत जो कामकाजी हैं और दुकानों पर नौकरी आदि करते हैं इस डाटा कलेक्शन मज उनकी जानकारी इकट्ठा कि जा रही है इस में सिर्फ उन्हीं को सम्मिलित किया जा रहा है जो दैनिक वेतन भोगी है एवं दुकानों पर जॉब करते हैंl

 @ परियोजना सिर्फ मुंबई के लिए

समाज के अध्यक्ष द्वारा की गई इस शुरुआत का लाभ मुबंई से जुड़े हुए लोगों को ही दिया जा रहा है  बताया जा रहा है कि पीड़ित लोगों की संख्या सबसे ज्यादा मुंबई में ही हैं

 @यह है हेल्पलाइन नंबर

    प्रजापत समाज मुंबई 
        प्रदेश अध्यक्ष 
      तुलसीराम प्रजापत 
   मजावडी विरार 9823265432

     पुर्व अध्यक्ष /भवन निर्माता   
   किशनलाल प्रजापत गाँवगूडा 
     बदलापूर 9370167919

     नवयुवक मंडल संस्थापक 
       अमृतलाल प्रजापत 
        गाँवगूडा बदलापूर 
        9922936820

समासेवी /प्रेमकूमार प्रजापत 
           मचिन्द डोबीवली 
           9821268010

        प्रकाश प्रजापती [पत्रकार]    
            बामन टुकड़ा दहीसर 
             9920166513


@ अन्य समाज को भी मिलेगी प्रेरणा

तुलसीराम प्रजापत द्वारा निजी स्तर पर की गई इस प्रेरणादायक पहल के चलते मुंबई में रहनेवाले मेवाड़ राजस्थान के विभिन्न समाज के अध्यक्षों को भी प्रेरणा मिल रही है और लोग अपने स्तर पर इस योजना को शुरू करने का विचार कर रहे हैं l

बातचीत के दौरान तूलसी राम प्रजापत ने कहा कि वह कुछ नहीं कर रहै है जो हो रहा है मुंबई समाज की प्रेरणा ओर आशीर्वाद से हो रहा है। मे तो सिर्फ निमित्त मात्र हू
REPORT: PRAKASH PRAJAPATI

By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *