ये घटना हैदराबाद काँपरा एरिये की है बताया जा है की राजस्थान के कुशलपुरा निवासी मोहन चौधरी और उनके दो बच्चे और पत्नी के साथ गिरवी का व्यवसाय चलाते है, उनके मकान में ये गैस टँकी का ब्लास्ट सुबह 6 बजे हुआ बता रहे है
परन्तु स्थिति अभी असमंजस बनी हुई है क्योकि ब्लास्ट इतना हुआ कि आजु बाजू 600 मीटर तक घरों के शीशे टूट गये और सुनने में आ रहा है कि रोड़ पर जाते दो राहगीरों को मौत हो गई वही व्यवसायी मोहन चौधरी की हालत भी नाजुक बनी हुई है बच्चे सकुशल है पत्नी थोड़ी बात कर रही है ,आगे जाँच से पता चलेगा कि आखिर इतना बड़ा ब्लास्ट कैसे हुआ ! पुलिस और अग्निदल मौके पर पहुंचे है आगे की जांच जारी है