रेलवे ने लॉच किया नया मोबाइल एप

    ट्रेनों में सामान्य श्रेणी में अनारक्षित टिकट से यात्रा करने वाले यात्री  कई बार रेलवे स्टेशन पर बुकिंग में लगी भीड़ के कारण टिकट लेने से वंचित हो जाते है।  वही  ट्रेन छूटने जैसी समस्या का सामना करना पड़ता था, साथ ही बिना टिकट यात्रा का जुर्माना भी लग जाता था , लेकिन अब  रेलवे ने अनारक्षित टिकटों की बुकिंग और इन्हें रद्द करने सहित अन्य सुविधाओं के साथ मोबाइल एप की शुरुआत की है।

    एप में सीजन और प्लेटफॉर्म टिकटों के नवीनीकरण, आर-वॉलेट की बकाया राशि की जांच और लोड करने की भी सुविधा है। इससे अप-डाउनर्स को भी राहत मिलेगी।  रेल सूचना प्रणाली केन्द्र ने मोबाइल आधारित एप्लीकेशन अटसन मोबाइल एप विकसित किया है। यूजर इस एप को गूगल प्ले स्टोर या विंडोज स्टोर से निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं। 
आर-वॉलेट के माध्यम से रिचार्ज किया जा सकेगा 
सबसे पहले यात्री अपना मोबाइल नंबर, नाम, शहर, रेल की डिफॉल्ट बुकिंग, श्रेणी, टिकट का प्रकार, यात्रियों की संख्या और बार-बार यात्रा करने के मार्गों का विवरण देकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण कराने पर यात्री का जीरो बैलेंस का रेल वॉलेट स्वतः बनाने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। आर-वॉलेट को किसी भी यूटीएस काउंटर पर या वेबसाइट पर उपलब्ध विकल्प के माध्यम से रिचार्ज किया जा सकता है। इसमें अग्रिम टिकट बुकिंग की अनुमति नहीं है। यानी हमेशा वर्तमान तिथि में ही यात्रा की जाएगी। यात्री टिकट का प्रिंट लिए बगैर भी यात्रा कर सकते हैं। टिकट जांच कर्मी द्वारा टिकट मांगने पर यात्री एप में टिकट दिखाने के विकल्प का उपयोग कर टिकट दिखा सकेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *