कलाकार और फेन का अटूट रिश्ता .
कलाकार और उसके चाहने वालों के कई कहानी आपने सुनी होगी लेकिन हम आपको एक ऐसी दास्तान से रूबरू कराने जा रहे हैं जो भावनात्मक होने के साथ-साथ मानवीय पहलू से भी जुड़ी हुई है
हम बात कर रहे हैं राजस्थानी भजनों के अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक कलाकार जगदीश वैष्णव (JAGDISH VAISHNAV) और उनके एक चाहने वाले फैन की।
राजसमंद – कहानी की शुरुआत कुछ यूँ है की अक्सर भजनों के लिए गुजरात जाने वाले जगदीश वैष्णव (JAGDISH VAISHNAV) की मुलाकात राजसमंद जिले के बामन टुकड़ा गांव के भगवान शिव के इस विशिष्ट भक्त शंकरलाल दवे से हुई दवे भारत की टॉप टेन नमकीन प्रोडक्ट में एक नाम धरती नमकीन (DHARTI NAMKEEN) के फाउंडर है।
यह मुलाकात दोस्ती में बदली और कलाकार और उसके चाहने वालों के मध्य एक भावनात्मक रिश्ता बन गया कुछ दिनों पहले कोरोना काल के चलते दवे महामारी के चपेट मे आ गए
जब इस बात की खबर जगदीश वैष्णव (JAGDISH VAISHNAV) को हुई तो उन्होंने मेवाड़ के प्रसिद्ध धाम पाटिया महादेव (PATIYA MAHADEV) से मन्नत मांगी कि दवे स्वस्थ होकर घर पर आएंगे तो मैं आपके द्वार मुंगाना से पैदल चलकर आऊंगा।
2 दिन पहले दवे के स्वस्थ होने के समाचार दूरभाष पर वैष्णव को प्राप्त हुए और उसी क्षण उन्होंने ईश्वर से किए हुए वादे के अनुरूप मेवाड़ के अपने गांव चित्तौड़गढ़ मुंगाना से पदयात्रा शुरू की दो दिन के इस पदयात्रा में जैसे जैसे लोगों को एक कलाकार और उसके चाहने वाले व्यक्ति के मध्य कि इस प्रेम की कहानी की सूचना लोगों तक पहुंची गांव गांव के लोग उनके स्वागत और सम्मान के लिए अपने घरों से निकल पड़े l और जिस जिस रास्ते से वैष्णव निकले लोगों ने पलक पावडे बिछा ते हुए उनका अभूतपूर्व सम्मान कियाl
पाटिया महादेव बामन टुकड़ा (BAMAN TUNKADA) पहुंचने पर दोपहर 3:00 बजे उनके द्वारा विशाल भजन संध्या की गई महा प्रसाद किया गया जिसमें भक्तो ने भंजन महाप्रसाद का लाभ लिया।
भोलेनाथ की कृपा- वैष्णव
वैष्णव ने कहां की मनुष्य की कोई जाति नहीं होती हैं जो कुछ होता है ईश्वर की कृपा से होता है भगवान शिव की कृपा से द वे स्वस्थ हुए और मेरी आराधना सफल हुई इससे बड़ा भोलेनाथ का प्रसाद क्या हो सकता हैl
दवे के निकले आंसू….
जब यह जानकारी दवे को हुई तो उनके आंसू निकल पड़े भावनात्मक रूप से लालिमा लिए हुए उनकी आंखों से एक एहसास प्रेम संदेश निकला और उन्होंने कहा कि मैं अपने जीवन में भी नहीं सोच सकता कि इतने बड़े कलाकार मेरे जैसे एक सामान्य व्यक्ति के लिए इतना बड़ा कार्य करेंगे
(MANGAL MEDIA)
मुंबई संवाददाता- प्रकाश प्रजापती –
मेवाड- की कलम से-