आहोर / उपखंड पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के (पूर्व जिला प्रचारक डीडवाना )स्व. महावीर प्रसाद जी वैष्णव थावला गाँव के निवासी की प्रथम पुण्यतिथि पर चतु सम्प्रदाय वैष्णव भवन आहोर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया

    जिसमें जालोर के विधायक जोगेश्वर गर्ग एवं आहोर  विधायक  छगनसिंह राजपुरोहित ने शिरकत कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए, 

    श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए आहोर विधायक राजपुरोहित ने कहा की पूर्व जिल्हा अध्यक्ष एव संघ प्रचारक महावीर प्रसाद ने अल्पायु में राष्ट्र हित में जो भूमिका निभाई है उसे हमेशा याद किया जायेगा।  आहोर  विधायक  छगनसिंह राजपुरोहित ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा की महावीर प्रसाद हम सभी के आदर्श रहे है  उनके किये है हुए कार्य को भुलाया नहीं जा सकता 

       इस मौके पर शंखवाली सरपंच प्रतिनिधि खेतसिंह राजपुरोहित, दलपतसिंह , जगदीशदास ,बाबुदास,रविन्द्रदास, राहुल व्यास , कमलेश रावल, चेतन राजपुरोहित, सुरेश वैष्णव,दिलीप वैष्णव, ललित वैष्णव, मुकेश वैष्णव, आशिष सोनी सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्रवण माली, नगर मंत्री नरेश माली, नगर उपाध्यक्ष रमेश टेलर,  मांगीलाल देवासी,  संजय प्रजापत सहित कई राष्ट्रवादी कार्यकर्ता उपस्थित थे 

REPORT: HARISH KUMAWAT

#ahor

#jalor

#mla_chhagansinghrajpurohit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *