राजसमंद की गौशाला भूमि आवंटन में मंत्री जोराराम कुमावत की तत्परता — प्रशासन को दिए तत्काल निर्देश

जयपुर में गौशाला सेवा समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान मंत्री कुमावत ने भूमि आवंटन कार्य में देरी पर अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
जयपुर। सोमवार को देवस्थान विभाग एवं पालन–गौपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत से गौशाला सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सिविल लाइन, जयपुर में मुलाकात की।
बैठक में समिति प्रतिनिधियों ने राजसमंद जिले के बामन टुकड़ा स्थित नवनिर्मित श्री लक्ष्मीनारायण गौशाला सेवा समिति की भूमि आवंटन और भूमि समतलीकरण कार्य में हो रही देरी का मुद्दा उठाया।
इस पर मंत्री कुमावत ने तत्परता दिखाते हुए राजसमंद एसडीएम व जिला प्रशासन से दूरभाष पर वार्ता की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट कहा — “गौशाला के इस पुनीत कार्य में किसी प्रकार की रुकावट नहीं आनी चाहिए।”
इस अवसर पर मंत्री जी का स्वागत समिति के गोभक्तों ने पारंपरिक रीति-रिवाज से किया। उन्हें मेवाड़ी पगड़ी व उपरणा पहनाकर सम्मानित किया गया, और श्रीनाथजी का प्रसाद भेंट किया गया।
मिति के पदाधिकारियों ने मंत्री जी का आभार जताते हुए कहा कि सरकार की यह पहल समाज के लिए प्रेरणादायी है और इससे गौसंवर्धन व सेवा कार्यों को और गति मिलेगी।

“गौशाला के इस पुनीत कार्य में किसी प्रकार की रुकावट नहीं आनी चाहिए।”
जोराराम कुमावत, मंत्री, देवस्थान विभाग एवं पालन–गौपालन
राज्य सरकार द्वारा गौसंवर्धन और सेवा कार्यों के लिए की जा रही पहल से समाज में सकारात्मक संदेश जा रहा है। यह कदम न केवल धार्मिक दृष्टि से, बल्कि सामाजिक सेवा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
tags
#राजस्थान_समाचार, #जयपुर_न्यूज़, गौशाला सेवा समिति, जोराराम कुमावत, राजसमंद न्यूज़, देवस्थान विभाग, गौसंवर्धन, सामाजिक सेवा