सीरवी सेवा संघ ट्रस्ट लिंगराजुपरम की मंदिर प्रतिष्ठा आज

::::::::::::::::हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा ।::::::::::
———————————————————-
पांच किलोमीटर लम्बी शोभायात्रा से केशरियामय हुआ लिंगराजपुरम, 

गूंजे आईमाता के जयकारे, 
     बेंगलुरु / यहां लिंगराजपुरम में सीरवी सेवा संघ ट्रस्ट के तत्वावधान में आईमाताजी मंदिर के पाट व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के छठे दिन आईपंथ के धर्मगुरु दीवान साहब श्री माधवसिंहजी के सान्निध्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें श्री आईमाताजी का धर्म रथ भैल व दीवान साहब का बधावा कलश शामिल थे। 

आईमाता की जय जयकारों  से गूंजा लिंगराजपुरम

   एचबीआर लेआउट, काचरकनहल्ली स्थित दक्षिण अयोध्या खेलकूद मैदान से यह शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई, जो कि हेन्नुर बस डिपो के सामने से चलते हुए करीब पांच किमी तक विभिन्न मागों होते हुए नवनिर्मित आईमाताजी मंदिर पहुंची। शोभायात्रा का आकर्षण विशेष रुप से ब़डी संख्या में कतारबद्ध समाज की राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा में सुशोभित परिधानों में यात्रा में शामिल महिलाएं थीं, जो कि सिर पर कलश धारण किए हुए भक्ति गीत गाते हुए चल रहीं थी, तो कहीं कहीं गरबा नृत्य करते हुए उल्लास के साथ यात्रा को शोभायमान कर रहीं थीं। वहीं कतारबद्ध केशरिया ध्वज हाथों में लेकर लहराते हुए चल रहे सैक़डों पुरुष भी राजस्थानी परिधान में आयोजन की गरिमा की बेहतरीन झलक दिखला रहे थे।

      विशाल शोभायात्रा के इस काफिले पर राह चलते लगभग हर व्यक्ति की नजरें अनायास अपनी ओर आकर्षित करवा रही थी। इसी में नृत्य करते हुए राजस्थानी 11 पुरुषों की गेरें भी शामिल थी। इससे पूर्व मंदिर परिसर में शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से आईमाता, दुर्गा पूजन, चण्डी यज्ञ, दण्ड, ध्वजा, मोडा, मोबण व तोरण पूजन आदि के कार्यक्रम विधिविधान से प्रधान आचार्यश्री पंडित प्रेमप्रकाश दवे जोधपुर व सहयोगी उपाचार्यों के निर्देशन में हुआ। 

विशाल भजन संध्या में झूमे आई भक्त।  सरिंता खारवाल एंड पार्टी ने दी शानदार प्रस्तुति 
    ट्रस्ट के अध्यक्ष पी.लक्ष्मण पंवार ने बताया कि शाम के सत्र में सरिंता खारवाल पचपदरा, जुगलकिशोर, जगिया व पिंटीया एण्ड पार्टी की ओर से भजन संध्या में भक्तिमयी प्रस्तुतियां दी गई। ट्रस्ट के सचिव अमरचंद सानपुरा ने बताया कि सप्तदिवसीय कार्यक्रम का समापन शनिवार को होगा। उन्होंने बताया कि अलसुबह ब्रह्ममुहूर्त में मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा, पाट गादी, अखण्ड ज्योत, ध्वजा, कलश व इण्डा स्थापना, महाकुंभाभिषेक के साथ होगा। पूर्णाहूति एवं महाआरती सहित समस्त कार्यक्रम दीवान साहब सहित अनेक संतों के सान्निध्य में लगभग 9 बजे तक संपन्न होंगे। प्रथम जनदर्शन का समय प्रातः 9.15 बजे का रखा गया है। सानपुरा के मुताबिक 10.15 बजे हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा होगी। तत्पश्चात् अतिथियों के स्वागत सहित धर्मसभा का कार्यक्रम होगा। 

  अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी की अध्यक्षता में विशिष्ट अतिथियों के रुप में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंतकुमार व केंद्रीय सांख्यिकी व योजना क्रियान्वयन मंत्री सदानदं गौ़डा शिरकत करेंगे। इस अवसर पर राजस्थान के अनेक मंत्रियों व जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय राजनेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।



प्रेषक :- सवांददाता  *मनोहर सीरवी राठौड़* 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *