पाली-निकटवर्ती खारङा गाव मे श्री बरलोटा राजकिय आर्युवैदिक औषधालय के वैधराज अरविन्द खेङिया के विदाई समारोह में ग्रामवासियों ने भारी मन से वैधराज को विदा किया।
समारोह में मिडिया प्रभारी मुकेश हिरावत, पुर्व उपसरपंच हरिसिंह ङुगरोत,लालाराम गोमतीवाल, चिमनलाल गोमतीवाल, जसाराम सीरवी, मुलाशंकर गोमतीवाल, खुमाराम सीरवी, लालाराम सरगरा(अध्यापक) ,मागीलाल मेघवाल, चम्पालाल सरगरा (अध्यापक ), रगाराम मेघवाल, भीखाराम गर्ग, वेलाराम सरगरा, रमेश गोमतीवाल, प्रभुराम सरगरा(अध्यापक), रासबिहारी शर्मा (कम्पाउंडर), झण्ङुलाल शर्मा अधिकारी , कुशाल सिह मेङतिया (कर्मचारी ), प्रेमसिंह मेङतिया, धनाराम सीरवी, हनुमान राम देवासी, घीसाराम सीरवी ,विनोद गोमतीवाल, धीरज गोमतीवाल, विनोद सरगरा एव समस्त ग्रामीण मौजूद रहै।
✍ रिपोर्ट : मुकेश हिरावत