खारड़ा- रानी उपखंड क्षेत्र के ढारिया पंचायत के खारड़ा ग्राम में आज सुबह करीब दस बजे अचानक टिड्डी दल ने कपास की खेती ने हमला किया । देखते ही देखते कपास की खेती को टिडी दल ने भारी नुक़सान पहुंचा कर कपास की खेती को साफ कर दिया। रानी उपखंड के खारड़ा,राबडिया ,जीवन्द कला,देवली पाबुजी,ढारिया, किशनपुरा,नीपल,बोरडी,गुडा रूपसिंह में टिड्डी दल ने जमकर कहर बरपाया ।
किसानों ने बताया कि इससे पहले भी टिड्डी दल ने दो बार कपास की खेती पर हमला कर चुके हैं।। किसानो की माने तो टिड्डी दल को औरते ,बच्चे , बुढ़े खेत में थाली डिब्बे ,जोर जोर से बजाकर टिडीयो के दल को भगा कर अपनी फसल ओके बचाने का प्रयास कर रहे है।
✍️ मुकेश हिरावत- खारड़ा