राजस्थान के कई सुप्रशिद्ध भजन कलाकार देंगे प्रस्तुतियां
मुबंई / मुंबई में रहनेवाले मेवाड़ के प्रवासियों के सबसे सशक्त संगठन बनकर उभरे,मढ महादेव युवा मंडल चौबीस श्रेणी पालीवाल ब्राह्मण समाज वोराट मुंबई के कार्यकर्ता प्रति वर्ष की भांति इस बार भी सावन के पहले सोमवार को आयोजित होने वाले सावन महोत्सव जोरदार तरीके से मनाने की तैयारियां मैं जुट गये है,
एक शाम किलेश्वर महादेव के नाम विशाल भजन संध्या में सुप्रसिद्ध गायिका सोनू सिसोदिया अपने साथी कलाकारों के साथ प्रस्तुतियां देगी,
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि कानू पंडित होंगे जिनकी हास्य रचनाओं के चलते आजकल इंटरनेट की दुनिया में वह छाए हुए हैं,
संस्था के संस्थापक कैलाश पालीवाल संरक्षक नारायण जोशी व अध्यक्ष डीएल पालीवाल के नेतृत्व में प्रतिदिन मुंबई के विभिन्न जगहों में बैठकों का दौर जारी हैं, इस दौरान तमाम कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर समारोह के लिए जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं,
सर्व समाज को साथ में लेकर आयोजित होने वाले इस अनूठे और गरिमामय कार्यक्रम मैं मुंबई की कई राजनीतिक सामाजिक हस्तियां सम्मिलित होती हैं,
इस बार के कार्यक्रम में भामाशाह सम्मान, वोराट गौरव सम्मान, समाज की विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा, बड़ी संख्या प्रवासी राजस्थानियों का रहेगा जमावड़ा , हजारों की संख्यां में शिव भक्त लेंगे महाप्रसादी का लाभ आयोजक को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट मंडल परिवार केजुटे हुए हैं