प्रजापत समाज महासम्मेलन मुंबई का भव्य नजारा
मुंबई (mumbai) के मिरा रोड स्थित सेंट्रल पार्क ग्राउंड में 28 दिसंबर 2024, शनिवार को श्री मेवाड़ प्रजापत कुम्हार समाज मुंबई (mumbai) के तत्वाधान में 17वां महा स्नेह सम्मेलन समारोह भव्यता के साथ आयोजित किया गया। राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और देश के अन्य कोनों से बड़ी संख्या में समाजबंधु शामिल हुए जिससे पारिवारिक वातावरण और मेले जैसी रौनक ने दिनभर सबका मन मोह लिया।
मायानगरी मुंबई में राजस्थानी वेशभूषा में राजस्थानी संस्कृति की झलक का यह नजारा है श्री मेवाड़ प्रजापत (prajapat samaj mumbai) कुम्हार समाज मुंबई द्वारा आयोजित महा सम्मेलन का। शनिवार 28 दिसंबर को एस के स्टोन ग्राउंड, मिरा रोड में आयोजित हुए इस भव्य आयोजन में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे।
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, अतिथियों का बहुमान और कई अन्य आयोजन हुए। मेवाड़ की धरती से प्रसिद्ध भजन गायक, ‘डीजे किंग’ के नाम से मशहूर जगदीश वैष्णव (jagdish vaishnav) ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आयोजन में समाज के विकास, सामूहिक उत्थान और समृद्धि पर चर्चा हुई। साथ ही, सामाजिक कल्याण और समाज को नई दिशा देने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। तो वही आयोजन समिति ने सफल आयोजन के लिए सभी समाजबंधुओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस कार्यक्रम को समाज के विकास और समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।