प्रतिदिन 500 परिवारों को खाद्य सामग्री का कर रहे है वितरण
मुंबई / विरार – लोकडाउन में जरूरतमंदों के लिए आगे आया। सिरवी विकास मंडल ट्रस्ट, विरार- लगातार जरूरतमंदों लोगो के लिए प्रतिदिन 500 परिवारों को खाद्य सामग्री का कर रहे है वितरण
इस समय पूरा देश कोरोना की महामारी से मुकाबला कर रहा है तो वही जनता सरकार के आदेश की पालना करते हुए समपूर्ण लोकडाउन (संचारबन्दी) के कारण घरों में रहने को मजबूर है – इस भयंकर स्थिति के समय मे गरीब और जरूरतमंद लोग जैसे कि झोपड़पट्टी, फूटपाथ पर सोनेवाले गरीब और कंट्रकशन साइट के मजदूर, दिन रात सेवा में लगे पुलिस प्रसासन, रेलवे पुलिस, अग्निशमन दल, नगरपालिका के सफाई कर्मचारी, बस डिपो के कर्मचारी ओ के लिए सीरवी विकास मंडल ट्रस्ट विरार द्वारा जब से देश में लोकडाउन लगा है तब से लगातार प्रतिदिन खाद्य सामग्री के साथ पानी की व्यवस्था की जारही है। मानव सेवा में लगे सभी युवा समाज सेवकों का खूब आभार-अभिन्दन – आपका
– मंगल मीडिया