बिलाड़ा में अहम बैठक कर तैयारियों का लिया जायजा 

 

  सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा बेंगलुरु और सीरवी नवयुवक परगना समिति बिलाड़ा के सयुक्त तत्वाधान में आगामी 30 जनवरी 2019 को निःशुल्क नेत्र जाँच एवं शल्य चिकित्सा शिविर की तैयारियों ओर व्यवस्थाओ  के क्रम में सीरवी किसान छात्रावास , बिलाड़ा में एक वृहद बैठक का आयोजन किया गया! 
  सीरवी समाज के प्रमुख समाजसेवियों, पदाधिकारियों ओर सक्रिय सदस्यो ने भाग लिया! 
  सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा के अध्यक्ष  गोपाराम काग और सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा के अध्यक्ष तरुण मुलेवा ने बताया कि आगामी बुधवार को राजकीय ट्रोमा सेंटर, बिलाड़ा में निशुल्क विशाल नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमे निःशुल्क जाँच , शल्यचिकित्सा, चश्मा ओर दवाई वितरण किया जायेगा!  शिविर में भाग लेने वाले जरूरतमन्दो को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा!
   यह आयोजन जोधपुर अन्धता निवारण समिति एवम ताराभाई देसाई अस्पताल के चिकित्सा विशेषज्ञों की देखरेख में होगा! 

   अध्यक्ष गोपाराम काग ने बताया कि अब तक 400 से अधिक पंजीकरण किये जा चुके है! शल्यचिकित्सा वाले मरीजों को अपना आधारकार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा! शल्य चिकित्सा हेतु चिन्हित मरीजो की शल्यचिकित्सा ताराभाई देसाई हॉस्पिटल, जोधपुर में की जाएगी! 
   अध्यक्ष तरुण मुलेवा ने इस अवसर पर सर्वसमुदाय के लोगो को इस मानव हितार्थ आयोजन को सफल बनाने की अपील की! 
   इस अवसर पर शिक्षाविद दलपत सिंह हामबड़, लक्ष्मण लचेटा, हरजीराम सीरवी, नारायण लाल,  मोहन लाल राठौड़, रूपसिंह परिहार, भीयाराम बर्फा, गजाराम परिहार,प्रभुराम सीरवी, जगदीश मुलेवा, मोतीलाल काग, तुलछाराम परिहार, प्रेम सिंह मेरावत, चैनाराम पालावत,महेंद्र सिंह राठौड़, धर्मा राम जाँझावत,गजेंद्र राठौड़, देवी सिंह भिंवराज, जगदीश बर्फा,रुपाराम काग , सुरेंद्र राठौड़ , माधुसिंह पँवार, माधव राठौड़, चंद्रसिंह राठौड़, सी आर चौधरी, ओमप्रकाश जाँझावत,हनुमान राम,  रुपारामकाग, धन्नाराम राठौड़,  संजय राठौड़, देवेंद्र राठौड़, महेंद्र राठौड़, प्रेमप्रकाश चोयल, ओमप्रकाश राठौड़, जगदीश काग, वेनाराम सीरवी, रतनलाल पँवार , गोविंन्द पँवार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे! 
reports by : मनोहर सीरवी राठौड़ 

By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *