नंदनवन बना आध्यात्मिक ज्ञान गंगा का सागर
भारत की आर्थिक राजधानी मुम्बई को आध्यात्मिक दृष्टि से समृद्ध बनाने के लिए मुम्बई महानगर वर्ष 2023 का सवाया चतुर्मास कर रहे जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशमाधिशास्ता, अहिंसा यात्रा प्रणेता, शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमणजी के मंगल सानिध्य में निरंतर प्रवाहित होने वाली आध्यात्मिक ज्ञानगंगा में हजारों-हजारों श्रद्धालु गोते लगाकर अपने जीवन को आध्यात्मिकता से भावित बना रहे हैं। तो वही मुम्बईवासी श्रद्धालु भी आचार्श्री के मंगल शुभागमन से उत्साहित श्रद्धालु नित्य प्रति अपने आराध्य के श्रीचरणों में तप, तपस्या आदि की अनुपम भेंट भी समर्पित कर रहे हैं।
तो वही हाल ही में इक्कीस रंगी तपस्या का ऐतिहासिक आयोजन आप सभी ने देखा लेकिन आज हम आपको ऐसे नव नवेले जोड़ो से रूबरू करवाते है जिन्होंने अपना वैवाहिक जीवन सुरु होने से पहले यानी सगाई के बाद ही दोनों जोड़ो ने सामूहिक 11 के उपवास तप आराधना की जो आज के इस भौतिक युग में युवाओं को धर्म के प्रति अपनी जागरूकता रखने का शानदार उदाहरण दिया तो आइये उन्ही से जानते है की उनको यह प्रेणा कहा से मिली और कैसा रहा उनका तप साधना का यह सफर
वीडियो के माध्यम से देखें
इस कपल से युवाओं को सीख लेनी चाहिए की जीवन का सुख संत सानिध्य व् धर्म ध्यान से ही मिल सकता है इसीलिए युवाओं को अपने धर्म के प्रति सदैव निष्ठावान बने रहना चाहिए अब हम आपको ऐसे भाविक भक्त से रूबरू करते है जिन्होंने एक बार २८ की ३१ की 7 की और २ बार ९ की सफलता पूर्वक तपस्या की और आज आचार्यश्री महाश्रमण जी के पावन सानिध्य में ४१ की तपस्या पूर्ण की है
तो यह थी नदनवान से हमारी विशेष रिपोर्ट आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी नंदवन के इस ऐतिहसिक आयोजन की ख्याति जान जान तक पहुंचने के लिए इस वीडियो को आप आगे से आगे शेयर जरूर करे धन्यवाद