नंदनवन में हुआ एलीवेट नेशनल सेमिनार का आयोजन
मुंबई चातुर्मास स्थल नंदनवन (Nandanvan) में सद्भावना, नैतिकता एवं नशामुक्ति के संदेश के साथ समाज में सदाचार की सौरभ फैलाने वाले अणुव्रत अनुशास्ता युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण (acharya mahasharman) जी के मंगल सान्निध्य में अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी द्वारा ड्रग्स के खिलाफ अभियान “एलिवेट : एक्सपीरियंस द रियल हाई” नेशनल सेमिनार का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर महाराष्ट्र सरकार के सांस्कृतिक मंत्री सुधीर मुगंतीवार, पुलिस ऑफिसर्स के साथ साथ बडी संख्या में एनसीसी कैडेट्स उपस्थिति रहे
आज के इस दौर में नशा युवा पीढ़ी के साथ साथ हर वर्ग के लोगों बीच में एक बडी चुनौती बन गया है। इसका प्रभाव हमारे समाज के हर कोने में दिखाई दे रहा है। फिल्म उड़ता पंजाब (udata panjab) इसका जीता जगाता उदारण है, नशा सिर्फ एक व्यक्ति के स्वास्थ्य को ही नहीं खराब करता, बल्कि पूरे समुदाय को नष्ट करने का कारण बन रहा है। अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी द्वारा ड्रग्स के खिलाफ विशेष अभियान “एलिवेट : एक्सपीरियंस द रियल हाई” नेशनल सेमिनार का आयोजन नंदनवन में हुआ इसके पहले के हम आपको इस सेमिनार के बारे में और विस्तार से बताये पहले
आप यह वीडियो देखे
नशा मुक्ति (drugs) के खिलाफ विशेष अभियान में आचार्यश्री ने कहा की संतों का काम है ह्रदय परिवर्तन, सरकार का काम है दंड और डाक्टर का काम रोग मुक्ति। गुरुदेव ने आगे कहा कि ड्रग को नियंत्रित करने के लिए तीन आयामी कार्य की अपेक्षा है। पहला विख्यात डॉक्टर आदि इस कार्य से जुड़ें व संत तथा सरकार सब संयुक्त रूप से दुष्परिणामों की पूरी जानकारी देकर जनता को जागरूक करें। उन्होंने कहा की आचार्य तुलसी ने अणुव्रत आन्दोलन प्रारम्भ किया और आचार्य महाप्रज्ञ जी ने इसे गति प्रदान की आज अणुव्रत विश्व भारती संस्था इस दिशा में कार्यशील है और संदेशों को फैलाने का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में महाराष्ट्र सरकार के सांस्कृतिक मंत्री सुधीर मुंगटीवार सहित सुप्रसिद्ध गीतकार मनोज मुंतशिर, एस.वी. खाडिलकर (न्यूरोलॉजिस्ट – मुम्बई हॉस्पिटल), मधुकर पांडे IPS (पुलिस कमिश्नर – मीरा भायंदर वसई विरार), संजय कुमार सिंह, एफ.आई.एल, सचिन जैन, आई.आर.आई, शांतिलाल कवाड़ आदि गणमान्य विशेष रूप से उपस्थित रहे, डॉ. गौतम भंसाली, अणुविभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश नाहर, संयोजक अशोक कोठारी, सहसंयोजक ललित छाजेड़ आदि ने कार्यक्रम के संदर्भ में अपने विचार रखे।
सुप्रसिद्ध गीतकार मनोज मूर्तिशिर अपने वक्तव्य में कि सभी लोग उठकर अपनी अंगुली से व्हाट्सएप ट्विटर पर मैसेज भेजते हैं लेकिन जैन लोग गिरते हुए इंसान को अंगुली पकड़ कर ऊपर उठाते हैं। जहां भी अच्छा काम होता है वहां जैन समाज सबसे आगे होता है।
कम्प्लीट न्यूज़ वीडियो जरूर देखे मंगल मीडिया न्यूज़ चैनल पर
https://youtu.be/pw0IULMHaeo