नवरत्न गन्ना
  मुंबई /  श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा मुम्बई के इतिहास में पहली बार  मुम्बई सभा का अध्यक्ष पद हेतु चुनाव होने जा  रहा हैं।  

    अध्यक्ष पद के उम्मीदवार नवरत्न गन्ना ने कहा की संघ का बहुमुखी विकास ही मेरा सपना है।  मेने जो सपना संजोया है उसे पूरा करने के लिए मुझे संघ का पूरा समर्थन मिल रहा है।  
   गन्ना ने कहा की समाज के अनुभवी पूर्व पदाधिकारी बुजुर्ग और युवा लोगों की प्रेरणा से ही और उनके सहयोग और आश्वाशन के बाद ही मैंने सभा अध्यक्ष पद के लिए नामांक समाज के कुछ लोगों के साथ सादगी पूर्वक जाकर चुनाव अधिकारी के एल परमार के हाथों सुपुर्द किया हैं। 
     साधारण तह समाज के अध्यक्ष का चुनाव सबकी सहमति से होता रहा हैं। लेक़िन इस बार फिर चुनाव होने की  स्थिति बनी हैं 

गन्ना ने अपना विज़न भी संघ व् समाज के सामने रखा 
 समाज को संगठित करना, सबको एक मंच पर लेकर आना, सकारात्मक सोच सबकी बनाना और समाज के हर काम में सब का सहयोग करना। यदि मुझे अवसर मिलता है तो मैं उसपर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। समाज के लोग मेरी प्रेरणा हैं और समाज सकारात्मक वातावरण का इंतजार कर रहा है। मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती है कि समाज सेवा लोग अहम भाव से नही बल्कि मन, भाव और चित से करें, ऐसा वातावरण बनाना मेरी प्राथमिकता। जिसे मैं सहर्ष स्वीकार्य करता हूँ और गुरुचरणों में सेवा भाव से समर्पण करता हूँ।
     किशोर, कन्या और महिला मंडल के लिए  ऐसा वातावरण बनाना जहाँ नारी शक्ति का सम्मान हो उन्हें भी समाज सेवा में सहभागी बनाना इक्कीसवीं सदी के इस दौर में हमपर अपनी परंपराओं और संस्कृति को साथ लेकर आधुनिक शहर मुम्बई में विकास की राह पर आगे बढ़ने का वातावरण बनाना। मेरा मानना है कि ज्ञानशाला, किशोर, कन्या और महिला मंडल हमारी संस्कृति और हमारी परंपराओं के दर्पण हैं। दर्पण इस लिए कह रहा हूँ कि उसे एक सुरक्षा चक्र चाहिए और वो एक सजग समाज दे सकता हैं।

लोग मुझे नही अपनी भावनाओं को वोट देंगे अपनी सोच को वोट देंगे,
 हर वो व्यक्ति समाज के लिए कुछ करने का जज्बा रखता हैं वो उस जज़्बे को वोट देगा। उसको भी समाज सेवा का अवसर मिले वो उस अवसर को वोट देगा। गरूदेव का चातुर्मास मुम्बई में हो वो उसमें अपने अंश योग के लिए अपना वोट देगा। 
……………………………….
#Mangal Media TEAM
………………………………..

By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *