श्री महाराणा प्रताप एकता मंच के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय दौलत सिंह जी भाटी का सपना होने जा रहा है साकार
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””“”””””””””””””””””””””””””’
मिराभांयदर / महाराणा प्रताप एकता मंच के संस्थापक अध्यक्ष स्व.श्री दौलत सिंह जी भाटी ने महाराष्ट्र की धरती पर प्रवासी साथियो की सेवा के लिए महाराणा प्रताप एकता मंच की स्थापना की थी ओर उनकी प्रेरणा से हर वर्ष महाराणा प्रताप जयंती मीरा भायंदर में धूमधाम से मनाई जाती है
दौलत सिंह जी भाटी का सपना था कि भायंदर मुंबई महाराष्ट्र की धरती पर महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा की स्थापना की जाए
जिसका कार्य रविवार दिनांक 11/8/19 को महाराणा प्रताप चौक पर पंचधातु द्वारा निर्मित महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा का भायंदर महाराणा प्रताप चौक पर विधिवत रूप से शुरू होगा
महाराणा प्रताप चौक पर रविवार को विधिवत रूप से होगा कार्य का आगाज
श्री महाराणा प्रताप एकता मंच व् समस्त प्रवासी ने आमदार नरेन्द्र मेहता, प्रताप सरनाईक, मीरा भयंदर मनपा का ह्रदय की अनंत गहराइयों से साधुवाद प्रकट किया उन्होंने कहा की दौलत सिंह जी भाटी के सपने को साकार करने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही |
आपको बतादे की रविवार 11/8/19 दोपहर 2 बजे आमदार नरेन्द्र भाई मेहता व श्री महाराणा प्रताप एकता मंच के पदाधिकारी व स्व.दौलत सिंह भाटी को अपना आदर्श मानने वालो के साथ स्मारक के कार्य का श्री गणेश किया जायेगा।
साथ ही अध्यक्ष सुरेन्द्र दौलत सिंह भाटी घाणेराव व् महासचिव छैल सिंह राठौड़ (भैसाणा) ने प्रवासियों से अपील की है की वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर इस इतिहासिक पल का साक्षी बने।