शिव भक्तों का उमड़ा जन सैलाब – भम भम भोले के उद्गोष से गूंजा पंडाल
नवी मुबई – राजस्थान विकास मङल ऐरोली द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष में आयोजित ”एक शाम भोलेनाथ के नाम’‘ का आयोजन हुआ। समारोह में महिला व् बच्चों के साथ हजारों की तादाद में प्रवासी व्यापारियों ने हिंसा लेकर महाप्रसादी व् भजन संध्या का लाभ लिया।
राजस्थान से आये भजन गायक प्रकाश प्रजापति, सुमन चौहान एंड पार्टी द्वारा रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्र्म की शानदार प्रस्तुति दी गयी। कलाकारो ने मन-मोहक प्रस्तुतिया देकर भोलेनाथ के भक्तों की झूमने को मजबूर कर दिया। देर रात तक चली भजन संध्या में अमलीड़ो- अमलीड़ो बाबों अमलीड़ो- अमलीड़ो— जैसे अनेक भजनो की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया ।
मच संचालक -मुकेश हिरावत खारङा |
शान्तिपूर्ण एव सफल आयोजन पर अध्यक्ष मानाराम के सीरवी ने सभी भक्तो आभार व्यक्त किया ।। सचिव मोहनलाल जाट चौधरी, मुलाराम सीरवी,जेठाराम सीरवी,सीरवी समाज अध्यक्ष कालुराम सीरवी, जेपाराम सीरवी,भेराराम सीरवी,मागीलाल सीरवी,खुमाराम जाट,लालाराम सीरवी,जीवाराम राठोङ एव अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहै। कार्यक्रम का मच संचालक मुकेश हिरावत खारङा ने किया।