इटंदरा मेडतियान के जंगल में महिला के हत्या का मामला
पाली जिले के नाडोल (nadol) के पास इटंदरा मेडतियान गांव में हुए 60 वर्षीय महिला (balki devi sirvi) की निर्मम हत्या का मामला अब गरमाता जा रहा है, हत्या के आरोपियो की गिरप्तारी की मांग को लेकर 36 कौम के साथ बड़ी संख्या में सीरवी समाज के लोग नाडोल के राजकीय हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर दूसरे दिन भी धरना जारी है, परिजनों के साथ समाज के लोग अपनी मांग पर अड़े रहे। बोले कि मृतका की जबतक निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तबतक बॉडी का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाएंगे।
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमार्टम पर अड़े परिजन
आपको बता दें कि पाली जिले के रानी थाना (rani nadol) क्षेत्र के इटंदरा मेड़तिया गांव के निकट जंगल में सोमवार को 60 साल की महिला बालकी देवी सीरवी का शव अर्द्धनग्न हालात में मिला था। महिला खेत मे चर रही अपनी मवेशी को लेने घर से निकली थी। देर तक घर नहीं लौटी पर परिजन ने तलाश शुरू की तो महिला का शव जंगल में पड़ा मिला। शव के कान के टॉप्स गायब थे। तो वही शव जिस हालात में मिला उसे देख मृतका के परिजनों ने आरोप था कि वृद्धा के साथ अनहोनी हुई होगी उसके बाद उसका मर्डर किया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर रखी है लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस (nadol ) पकड़ से दूर हैं।
पूरी खबर वीडियो न्यूज़ में देखें ० निचे दिए गए लिंक पर