पाली जिले के इटंदरा मेडतियान गांव में अपने खेत से भैसे चरा कर वापस घर आ रही 60 वर्षीय महिला बालकी देवी सीरवी (balki devi sirvi) की हत्या कर आभूषण लूटने की सनसनी घटना को लेकर पाली पुलिस (pali police) टीम को बडी कामयाबी मिली है, पुलिस ने हत्या व लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लूट के गहने भी बरामद कर लिए,
पाली जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट (chunaram jat) ने बताया की बालकी देवी पत्नी चेलाराम सीरवी हत्याकांड को हमारी टीम ने पर्दाफाश कर घटना में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही मृतका से लूटे गए जेवरात भी बरामद कर दिए गए है।
पुलिस ने बताया की हत्या की गम्भीर वारदात की सूचना प्राप्त होते ही हमारी टीम तुंरत घटनास्थल पहुंचकर बारिकी से निरीक्षण किया साथ ही एमओबी टीम, एफएसएल टीम व साईबर टीम को बुलाकर कर साक्ष्यों का संकलित किया। कई टीमों का गठन कर सभी को अलग अलग टास्क दिया गया,
जाँच के दौरान पुलिस मुखबीर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि संदिग्ध राकेश पुत्र दरगाराम उम्र 20 साल निवासी इटंदरा जो कि मृतका के खेत का पड़ोसी है व घटना के दिन शराब के नशे में देखा गया था और घटना के दूसरे दिन भी गाँव में नहीं दिखाई दिया, पुलिस ने सूचना के आधार पर संदिग्ध राकेश को पूछताछ के लिए बुलाया तो उसने पहले तो पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया परन्तु पुलिस टीम द्वारा सबूतों और शक्ति के साथ पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
पुलिस (pali police) ने उसे तुंरत गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही सुरु की। पुलिस ने मृतका के गहने बरामद किए, आरोपी ने लूटे गये गहने अपने घर के पास स्थित नदी के किनारे गड्ढा खोदकर अन्दर छिपा दिये और उपर पत्थर डाल दिये थे । प्रारम्भिक पूछताछ में मुलजिम ने बताया कि वह शराब का आदि होने से धनराशि की आवश्यकता होने से क्षणिक लालच में आ गया और वृद्धा को अकेली एवं एकान्त जगह में होने के कारण उचित अवसर मिल गया और उसे गमछे से गला घोंटकर मारकर गमछे की सहायता से घसीटकर अपने खेत के पास स्थिति गड्डे में डाल दिया।
लम्बी दूरी से घसीटने एवं बबूल की झाड़ियां के कारण मृतका के कपड़े फट गये थे जिसे उसने मृतका के पास फेंक दिये और उसका मोबाईल भी वहीं फेंक दिया। गड्ढे में डालने के बाद उसने मृतका के पहने हुए सोनी की टोटियाँ, सिर पर पहना बोर लेकर वहाँ से अपनी मोटरसाइकिल लेकर घर चला गया। मुलजिम से विभिन्न पहलुओं पर मनोवैज्ञानिक एवं तकनीकी पूछताछ गहनता से की जा रही है।
आपको बतादे की दिनदहाडे हुई इस हत्याकांड को लोगों में काफी रोष था, घटना के दिन से ही बडी संख्या में लोग नाडोल सरकारी हॉस्पिटल के बाहर धरने पर बैठे रहे, पुलिस प्रसाशन द्वारा लिखित आश्वासन के बाद ही धरना ख़त्म हुआ था, लेकिन पुलिस ने तत्परता से कार्य करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर अपना धर्म निभाया तो वही लोगों ने भी रहत की साँस ली
वीडियो न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए लिंक पर जाए
इटंदरा मेडतियान के जंगल में महिला के हत्या का मामला
पाली जिले के नाडोल (nadol) के पास इटंदरा मेडतियान गांव में हुए 60 वर्षीय महिला (balki devi sirvi) की निर्मम हत्या का मामला अब गरमाता जा रहा है, हत्या के आरोपियो की गिरप्तारी की मांग को लेकर 36 कौम के साथ बड़ी संख्या में सीरवी समाज के लोग नाडोल के राजकीय हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर दूसरे दिन भी धरना जारी है, परिजनों के साथ समाज के लोग अपनी मांग पर अड़े रहे। बोले कि मृतका की जबतक निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तबतक बॉडी का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाएंगे।
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमार्टम पर अड़े परिजन
आपको बता दें कि पाली जिले के रानी थाना (rani nadol) क्षेत्र के इटंदरा मेड़तिया गांव के निकट जंगल में सोमवार को 60 साल की महिला बालकी देवी सीरवी का शव अर्द्धनग्न हालात में मिला था। महिला खेत मे चर रही अपनी मवेशी को लेने घर से निकली थी। देर तक घर नहीं लौटी पर परिजन ने तलाश शुरू की तो महिला का शव जंगल में पड़ा मिला। शव के कान के टॉप्स गायब थे। तो वही शव जिस हालात में मिला उसे देख मृतका के परिजनों ने आरोप था कि वृद्धा के साथ अनहोनी हुई होगी उसके बाद उसका मर्डर किया गया।