सर्वपितृ अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं ने किया दशविध स्नान

  सर्वपितृ अमावस्या (pitru paksha 2020) के अवसर पर गायत्री परिवार राजसमन्द (rajasmand) द्वारा दशविध स्नान सहित तर्पण का क्रम गायत्री शक्तिपीठ परिसर व माता गोमती के किनारे गोमतेश्वर महादेव त्रिवेणी घाट बामनटुकड़ा (baman tukda) में सम्पन्न किया गया।

Add caption


   राजसमंद / अखिल विश्व गायत्री परिवार राजसमन्द (rajasmand) के तत्वाधान में भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों की पुनः स्थापना के क्रम में श्राद्ध पक्ष में सामूहिक पित्र (pitra palsh) तर्पण अनुष्ठान व वेदवती गोमती माता पूजन अभिषेक यज्ञ का आयोजन त्रिवेणी घाट गोमतेश्वर महादेव गोमती नदी (gomti river) बामन टुकड़ा स्थल पर किया गया है। 

 


 संस्थान द्वारा बताया गया की पंडित द्वारा पितृ तर्पण एवं पूजन का महत्व बताया तथा वेदचार्य के सानिध्य में पडितो के द्वारा उच्चारित मंत्रोच्चार के माध्यम से विधि विधान पूर्वक गोमती माता पूजन विष्णू पूजन पितृ पूजन तर्पण से मानव जीवन के कल्याण का महत्व बताते हूए। बहती हुई गोमती नदी मे पितरो की तृप्ति हेतू गाँव के सभी श्रद्धालुओं की उपस्थिति मे यज्ञ पूजन अर्चन के पश्चात पिंडदान व तर्पण किया गया। इस मौके पर समस्त ग्राम वासीयों की उपस्थिति रही।

रिपोर्ट – प्रकाश प्रजापति 


https://youtu.be/pZrqjD2vA8c

pitru paksha 2020 II पितृ अमावस्या के दिन पितरों की पूजा II गोमती नदी बामन टुकड़ा मे पितृ तर्पण कार्यक्रम सपन्न

mangal media news

By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *