गर्मी फूल – बिजली गुल 
  रानी- खारङा/ पिछले दो दिनो से गाव खारङा मे लाईट नही होने से ग्रामीणो को परेशानियो का सामना करना पङ रहा ।
बताया जा रहा है कि गर्मी के दौर मे गाव मे शादी विवाह मे लाईट नही होने से गाव के बच्चो ,महिलाओ,बुर्जुगो को ज्यादा गर्मी का सामना करना पङ रहा है।।

    गाव मे दो दिनो से लाईट नही होने से परेशान ग्राम वासीयो ने विघुत विभाग की लापरवाही को देखते हुए। ग्रामवासीयो ने रोष जताया।
    ग्रामीणो ने बताया कि इस समय बच्चो की परिक्षा चल रही है – लाइट नहीं होने की वजह से बच्चो की पढाई पर असर पड़ेगा इसी को देखते हुए  गाव के कई युवा जीएएस किशनपुरा कार्यालय  पर रात आठ बजे गये परन्तु वहा पर एक भी कर्मचारी ङूयुटी पर मौजुद नही मिला।।
  गाव के लोगो ने आला अधिकारी जीएएस रानी,जवाली,बोरङी,खिवाङा रात को फोन पर सभी अधिकारियो से सम्पर्क साधा परन्तु अधिकारियो द्वारा कोई ठोस आश्वासन  नही मिला ।

ग्रामीणो द्वारा काफी मशकत के बाद लाईन मेन से बच्चो के परिक्षा होने की वजह से निवेदन किया जिससे मात्र एक घटे तक बिजली सप्लाई शुरू की गयी।
   उसके बाद वापस बिजली गुल होने की वजह से गाव मे पीने के पानी तक लोगो नही मिल रहा है।।
ग्राम वासीयो ने बताया की पिछले दो महिने से विधूत कटौती से खारङा ग्रामवासीयो को परेशानीयो का सामना करना पङ रहा।
  इस बाबत प्रशासन को कई बार अवगत करवाया गया पर सन्तुष्ट जवाब नही मिला।।

गाव के ताराचन्द सीरवी, जन्म जयसिह राठौङ, लसाराम भायल, मागीलाल सोलकी, उम्मेदमल गोमतीवाल, मुकेश हिरावत, शंकरलाल सोलकी, पीयूष सैन, ङुगाराम सीरवी, कान्तिलाल कुमावत, भवरलाल मेघवाल, ताराराम मेघवाल एव सैकङो ग्रामीण मौजूद रहै।
—————————————————————
विधुत कटौती से परेशान ग्रामीण देगे एसङीएम एव कलैक्टर को  ज्ञापन करेगे धरना पर्दशन।
————————————————————–
गाव के सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश हिरावत ने बताया कि खारङा गाव का जीएसएस बोरङी करने से ग्रामीणो को काफी परेशानियो का सामना करना पङता है।  जीएसएस बोरङी से रानी करने के लिए ग्रामीणो ने कई बार प्रशासन को अवगत करवाया गया।
लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है। 
…………………………………………….
   रिपोर्टर- मुकेश हिरावत खारङा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *