Prajapat Samaj Election

श्री मेवाड प्रजापत समाज वोराट चौखला चारभुजा मंदिर-राजसमन्द के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार, प्रकाश प्रजापत (prakash prajapat) बामन टुकड़ा ने बुधवार को अपने तूफानी दौरे की शुरुआत की और जनसमर्थन जुटाया। इस दौरे में उन्होंने समाज के सभी वर्गों से एकजुटता और समर्थन की अपील की।

श्री मेवाड प्रजापत समाज वोराट चौखला चारभुजा मंदिर-राजसमन्द चुनाव
श्री मेवाड प्रजापत समाज वोराट चौखला चारभुजा मंदिर-राजसमन्द चुनाव

प्रकाश प्रजापत, जो कि समाज के सबसे कम उम्र के उम्मीदवार हैं, उनके लिए यह दौरा समाज में जबरदस्त उत्साह का कारण बना। युवा वर्ग के साथ ही बुजुर्गों में भी उनके प्रति एक गहरी निष्ठा और समर्थन देखा जा रहा है। जगह-जगह प्रजापत समाज (prajapat samaj) के बंधुओं ने उनका स्वागत करते हुए उनके नेतृत्व में समाज को प्रगति की ओर ले जाने का पूरा भरोसा जताया।

पिता ने भी की समाज सेवा

अपने उद्बोधन में प्रकाश प्रजापत ने कहा, “मेरे पिता ने जीवनभर समाज की सेवा की है, अब मुझे समाज के लिए कुछ नया और बेहतर करने का अवसर मिल रहा है। मैं सभी से आशीर्वाद की अपेक्षा करता हूं, ताकि हम समाज को एक नया दिशा दे सकें।

समाज के बुद्धिजीवी वर्ग का मानना है कि यदि समाज की बागडोर युवा हाथों में जाती है तो यह समाज के लिए फायदेमंद साबित होगा। एक नई सोच, ऊर्जा और आधुनिक दृष्टिकोण के साथ समाज को आगे बढ़ाना समय की मांग है। इस संदर्भ में प्रकाश प्रजापत की उम्मीदवारी को समाज के लिए अत्यंत आवश्यक और महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

प्रकाश प्रजापत मतदाताओं से मुलाकात करते हुए

प्रवासी वोटर भी आए प्रकाश प्रजापत के समर्थन में

इस चुनाव (prajapat samaj election) में स्थानीय निवासियों के साथ साथ तमाम लोगों में हलचल तेज होती नजर आ रही है तो वही अध्यक्ष पद के उम्मीदवार, प्रकाश प्रजापत बामन टुकड़ा के समर्थन में प्रवासी वोटर भी भारी समर्थन में आकर प्रकाश प्रजापत को जीतने के लिए पुरजोर मेहनत कर रहे हैं।

Prajapat Samaj Election

प्रवासियों का कहना है कि प्रकाश प्रजापत लंबे समय से समाज के विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं और इन के जैसा व्यक्तित्व अगर समाज की बागडोर संभालता है तो समाज विकास का एक नया रास्ता तय करेगा, प्रवासियों द्वारा मिल रहे समर्थन से अभिभूत प्रकाश प्रजापत ने तमाम भाइयों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी का सहयोग और आशीर्वाद ही मेरे जीवन का अमूल्य धन है और मुझे इसमें सफलता प्राप्त होती है तो मैं आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरूगा।

शहर में जगह जगह लगे प्रचार बैनर

By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *