15 वां महा स्नेहसम्मेलन की तैयारियों को लेकर अहम मिटीग आज
मुंबई : 28 दिसंबर को मुंबई के उपनगर भायंदर में आयोजित होना वाला प्रजापत समाज का 15 वां महा स्नेहसम्मेलन की तैयारियों को लेकर अहम मिटीग आज 26 दिसंबर को सुबह 11 से 4 बजे तक अध्यक्ष तुलसीराम प्रजापत के नेतृत्व मे सेंट्रल पार्क ग्राउंड, एस के स्टोन, पूलिस चौकी, मिरा भायंदर रोड मिरारोड (पूर्व) मे रखी गई है।
जिसमे 28 दिसंबर को होने वाले स्नेह सम्मेलन को लेकर तैयारियों सहित रूपरेखा पर चर्चा होगी।
इस अहम मिटीग मे अधिक से अधिक सख्या मे समाज बन्धु व् नवयुवक मडल यूवाओ से जूटने का आव्हान किया गया है। मीटिंग के पश्च्यात भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी रखी गई है।
आयोजन को सफल बनाने के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
इस ऐतिहासिक सम्मेलन को लेकर प्रजापत समाज की और से समाजबधू से लेकर राजनेता, फ़िल्मकार, व् पत्रकार सहित कई मीठे मेहमानों को समाज की आमत्रण पत्रिका देकर सम्मलेन में आने का न्योता दिया जा रहा है – सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं की पूरी टीम के साथ तैयारियां जोर शोर से चल रही है
रिपोर्ट : प्रकाश प्रजापति