अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद के लिए होंगे चुनाव
राजसमंद/देवगढ़/ संपूर्ण कार्यकारिणी संस्था प्रजापति महासभा मंदारिया, मेवाड़, बदनौरा, एवं वौराट, संस्था मियाला तहसील देवगढ़ जिला राजसमंद के 13 वीं कार्यकारिणी पद के लिए अध्यक्ष महामंत्री कोषाध्यक्ष के चुनाव (Election) रविवार 21/3/2021 को प्रातः श्री श्रीयादे मंदिर मियाला मैं आयोजित होंगे।
चुनाव अधिकारी/ व्याख्याता गणेशलाल कुम्हार काछबली निवासी कूडेली, सहायक मतदान अधिकारी तोलाराम कुम्हार सेवानिवृत्त अध्यापक बरार, सेवाननिवृत्त अध्यापक भंवर लाल कुम्हार निवासी गोधाजी का गांव ने बताया कि रविवार को होने वाले चुनाव श्रीयादे मंदिर मियाला प्रातः 8:00 से 5:00 बजे तक मतदान होगा। पश्चात मतगणना शुरू होगी
मतदान दल, मतगणना अधिकारी, वोटर लिस्ट कमेटी, भोजन, नाश्ता, टेन्ट, जलपान, व्यवस्था समिति, पूछताछ समिति, सहित व्यवस्थाओं के लिए पूर्ण रूप से तैयारियां कि जा चुकी हैं।
चुनाव को लेकर समाज के लोगों में काफी उत्साह उमंग देखा जा रहा है।
सभी स्वजातिय बंधुओं से अपील की है की। अधिक से अधिक संख्या में पधारकर प्रजापति समाज की तेरहवीं कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव प्रजातांत्रिक तरीके से निष्पक्ष निडर होकर सुयोग्य निष्ठावान सदस्यों को चुनकर समाज को विकासशील एवं शक्तिसील बनाने में अपना योगदान देने की अपील की हैं।
इस अवसर पर बतौर अतिथि रूप में प्रजापत समाज इंदौर अध्यक्ष सुरेशचन्द्र प्रजापत टाटगढ़, सूरत अध्यक्ष कालूराम प्रजापत गलवा, अहमदाबाद अध्यक्ष डालचंद प्रजापत सेणूदा, बेंगलोर अध्यक्ष तोलाराम प्रजापत बरार,मैसूर अध्यक्ष कैलाश चंद्र प्रजापत, झाडोल अध्यक्ष रोशनलाल प्रजापत गलवा, वाडिया माताजी अध्यक्ष प्यारे लाल प्रजापत बागोर, मुंबई अध्यक्ष तुलसीराम प्रजापत मझावडी, कैलाशपुरी उदयपुर अध्यक्ष विष्णुलाल प्रजापत उदयपुर, मातृकुंडिया अध्यक्ष छोगालाल प्रजापत सनवाड़, कोटेश्वर अध्यक्ष नारूलाल प्रजापत रान, फरारा अध्यक्ष रामचंद्र प्रजापत राजनगर, प्रकाश प्रजापत (पत्रकार) बामन टुकड़ा, सहित संस्थाओं के अध्यक्षों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है।
#report: Prakash Prajapati