अब करारा जवाब देने की बारी – देश में गुस्सा – दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक की होरही है मांग।
श्रीनगरः पुलावामा में हुए हमले ने सारे देश को हिलाकर रख दिया है। करीब 44 भारतीय जवान शहीद होगये है । इस हमले के बादे सारे देश में गुस्सा है और अब सरकार इस हमले का बदला लेने की तैयारी में भी दिख रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आतंकवाद के खिलाफ खुली जंग छेड़ दी है. उन्होंने कहा कि आतंकवादी बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं. उन्होंने सेना को खुली छूट दी है.
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई सुरक्षा मामलों की केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया है.
आपको बता दें कि आतंकियों ने पुलवामा में फिदायीन हमला किया है। इस हमले में एक एक जवान की मौत का बदला भारत को लेना ही चाहिए। जिस तरह यह कायराना हरकत हुई है। उससे देश का खून खौल रहा है। हर भारतीय चाहता है कि अब बस, अब आतंक के खिलाफ सख्त कार्यवाई होनी चाहिए और जनता अब दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक की मांग कर रही है।